कर्मचारी संघ करनाल इकाई प्रधान राम सिंह ढिल्लोड की अध्यक्षता में गेट मीटिंग

Spread the love

कर्मचारी संघ करनाल इकाई प्रधान राम सिंह ढिल्लोड की अध्यक्षता में गेट मीटिंग

करनाल 02 जून (पी एस सग्गू)
आज करनाल में नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा शाखा करनाल के इकाई प्रधान राम सिंह ढिल्लोड की अध्यक्षता में गेट मीटिंग बुलाई गई इस गेट मीटिंग का संचालन इकाई सचिव इंद्रजीत चंडालिया ने किया मुख्य वक्ता के तौर पर नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश सचिव शारदा, जिला प्रधान वीरभान बिडलान ने सैकड़ों सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया की जिसमें निर्णय लिया गया सिक्योरिटी की मांग की गई सीनियर सफाई दरोगा लगाए जाएं जबकि 26 अप्रैल 2021 को यह समझौता प्रशासन के साथ लिखित लिखित रूप में हो हो चुका है जिसमें प्रशासन ने निर्णय लिया था कि 33 सुपरवाइजर जो पहले ठेकेदारी में सुपरवाइजरी करते थे वह कर्मचारी विभाग रोल पर इस कंडीशन पर लिए गए थे की वह सफाई का काम करेंगे लेकिन ऐसा ना होते हुए प्रशासन की मिलीभगत से इन सुपरवाइजर रोको सफाई कर्मचारी ना लगाकर सफाई सुपरवाइजर का काम लिया जा रहा है जबकि प्रशासन की ओर से कोई आदेश ना होते हुए पार्षदों वह करनाल की मेयर की मिलीभगत से इनको सफाई सुपरवाइजर लगाया हुआ है क्योंकि यह जो सुपरवाइजर है हेलो ठेकेदारी में पूरी पूरी कमीशन सीनियर ऐसो साहब को वह बड़े निगम के अधिकारियों को मोटी कमीशन देने का काम कर रहे हैं जिस वजह से निगम के अधिकारियों से मिलकर वह पार्षदों से मिलकर वरिष्ठता की लिस्ट को अनदेखा किया जा रहा है नगर निगम करनाल की मेयर से जब संघ का नेता गण मिला तो उन्होंने आश्वासन दिया 31 मई 2021 को दिन सोमवार को सुबह 11:00 बजे नगर निगम कमिश्नर महोदय से मिलकर बातचीत की जाएगी और वरिष्ठता के आधार पर सफाई दरोगा लगाने के लिए कहां जाएगा लेकिन आश्वासन देने के बाद संघ के साथ वादाखिलाफी की और वरिष्ठा की लिस्ट को जारी करने के लिए अनेक प्रकार की अड़चनें डाली गई जब तक प्रशासन वरिष्ठता के आधार पर सफाई दरोगा की लिस्ट जारी नहीं करता तर तर संघ का आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा नगर निगम प्रशासन को दो बार रिमाइंडर देने के बाद अपनी मुख्य मांगों को लेकर मिले 26 अप्रैल 2021 को कमिश्नर महोदय ने यह समझौता किया कि आपकी जो भी मांग है वह मान ली गई है लेकिन उन्होंने भी सन के साथ वादाखिलाफी की और पार्षदों के कहने से वरिष्ठता की लिस्ट को ठंडे बस्ते में डालने का काम किया जिसको देखते हुए संघ के नेता गण वह सभी सफाई कर्मचारियों में भारी रोष है अतः संग मांग करता है कि कि जल्द से जल्द इन 33 सफाई सुपरवाइजर को हटाकर सफाई के कार्य में लगाया जाए और वरिष्ठता के आधार पर सफाई दरोगा इनकी जगह लगाने का काम करें अगर प्रशासन ने यह काम जल्द से जल्द नहीं किया तो संघ एक बहुत बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा जिसका खामियाजा यहां के प्रशासन को भुगतना पड़ेगा
इस गेट मीटिंग में उपस्थित नेतागण नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश सचिव शारदा, नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा जिला के प्रधान वीरभान बिडलान, नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा शाखा करनाल के डिप्टी जॉइंट सेक्रेटरी प्रवेश प्रोचा, इकाई के सह सचिव रोहतास, इकाई के वरिष्ठ उप प्रधान रमेश कुमार दादूपुर, इकाई के महिला विंग की प्रधान मीना, सरोज, रोजी, सिलिंदरो, बबली, सुनीता, इकाई कार्यकारिणी के सदस्य सलिंदर, मनीष, महेंद्र कुमार आदि नेतागण उपस्थित रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top