श्रद्धानंद अनाथालय में पर्यावरण शुद्धि व विश्व शांति के लिए महायज्ञ किया गया

Spread the love

श्रद्धानंद अनाथालय में पर्यावरण शुद्धि व विश्व शांति के लिए महायज्ञ किया गया
करनाल 30 मई (पी एस सग्गू)
करनाल के श्रद्धानंदनंद अनाथालय में रविवार को कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए प्रबंधन समिति की ओर से पर्यावरण शुद्धि व विश्व शांति के लिए महायज्ञ किया गया। आहूति डालने के लिए हवन सामग्री व औषधियों का प्रयोग किया गया ताकि कोरोना वायरस से निवृत्ति मिल सके। समाज में शांति का वातावरण बना रहे। महायज्ञ के बाद सेनिटाइजर व मास्क का वितरण भी किया गया। इस मौके पर श्रद्धानंद अनाथालय ट्रस्ट के प्रधान ठाकुर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से जंग मिलजुल कर ही जीत सकते हैं। महायज्ञ के बाद निश्चित तौर हम कोरोना को मात देंगे। उन्होंने महायज्ञ का महत्व बताते हुए कहा कि यह हमारी प्राचीन परंपरा है। पर्यावरण शुद्धि के लिए समय-समय पर महायज्ञ किए जाते हैं। संपूर्ण कार्यक्रम में कोविड गाइडलाइनस का पालन किया गया। इस अवसर पर संरक्षक वेदपाल, महाप्रबंधक शुभरमनी कांबोज, महामंत्री राधेश्याम डुडेजा, कोषाध्यक्ष महेश कुमार, प्रबंधक अनिल कुमार गोयल, आडिटर जोगिंद्र लाठर, एडवोकेट विजय पाल, आर्य केंद्रीय सभा के प्रधान आनंद प्रकाश, सतपाल आर्य, बलजीत आर्य, भोपाल आर्य, शांतिप्रकाश आर्य तथा ट्रस्ट के सदस्य व कर्मचारी मौजूद रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top