महान सिख जरनैल महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया का जन्म दिहाड़ा बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया
करनाल 30 मई (पी एस सग्गू)
आज करनाल में रामगढ़िया वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से सिख पंथ के महान जरनैल महाराज जस्सा सिंह रामगढ़िया का जन्म दिहाड़ा करनाल में बने महाराज जस्सा सिंह रामगढ़िया चौक पर बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया सबसे पहले रामगढ़िया वेलफेयर एसोसिएशन के मेंबरों द्वारा जस्सा सिंह रामगढ़िया चौक जहां पर सिख कौम की जीत का प्रतीक खंडा साहिब सुशोभित है खंडा साहब की साफ सफाई की गई व चौक में खंडा साहिब को फूलों से सजाया गया रामगढ़िया वेलफेयर एसोसिएशन के मेंबरों में रामगढ़िया बिरादरी की तरफ से जस्सा सिंह रामगढ़िया की फोटो के आगे पुष्प अर्पित अर्पित कर अपनी श्रद्धा के फूल भेंट किए जस्सा सिंह रामगढ़िया चौक पर ग्रंथी सिंह द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को हाजिर ना यार जान कर अरदास की गई व बोले सो निहाल के जयकारों की गूंज से आने जाने वाले लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया अरदास उपरांत वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से वहां राहगीरों मैं लड्डू बांटे गए इस मौके पर रामगढ़िया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अंग्रेज सिंह पन्नू ने कहा कि महाराज जस्सा सिंह रामगढ़िया का जन्म 5 मई 1723 को लाहौर में भगवान सिंह के घर हुआ महाराजा सा सिंह रामगढ़िया के पिता बंदा सिंह बहादुर के साथ रहे अपने पिता से ही जस्सा सिंह रामगढ़िया ने शास्त्र चलाने का ज्ञान लिया अपने बलबूते पर अपना राज कायम किया जहां भी रामगढ़िया बिरादरी के लोग बैठे हैं वहां हर साल 5 मई को जस्सा सिंह रामगढ़िया का जन्मदिन मनाया जाता है पर करोना काल के चलते प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करते हुए हम उस समय जन्मदिन नहीं मना सके इसलिए जब प्रशासन ने कुछ राहत दी है तो करोना नियमों का पालन अधिक भीड़ ना इकट्ठा करते हुए हमने छोटा सा अरदास समागम रखा है और जस्सा सिंह रामगढ़िया को अपनी श्रद्धा के फूल किए हैं इस मौके पर रामगढ़िया वेलफेयर एसोसिएशन के सरपरस्त ठेकेदार सूचा सिंह ने कैसा सिंह रामगढ़िया के जन्मदिन की रामगढ़िया बिरादरी को बधाई दी इस मौके पर रामगढ़िया वेलफेयर एसोसिएशन प्रधान अंग्रेज सिंह पन्नू सुच्चा सिंह ठेकेदार सीनियर उप प्रधान महिंद्र सिंह सिंगारी मीत प्रधान गुरमीत सिंह मट्टू मेंबर जगतार सिंह गुरनाम सिंह हरजीत सिंह गुरजीत सिंह पलविंदर सिंह सग्गू अन्य मेंबर व रामगढ़िया बिरादरी के लोग मौजूद थे