आदमी पार्टी ने किसानों द्वारा काला दिवस मनाए जाने का खुला समर्थन किया
करनाल मई(पी एस सग्गू)
करनाल में आम आदमी पार्टी ने किसानों द्वारा काला दिवस मनाए जाने का खुला समर्थन किया। कार्यकर्ताओं ने अपने घरों व वाहनों पर काले झंडे लगाकर विरोध जताया। आप के उत्तरी हरियाणा जोन प्रधान प्रो. बी.के. कौशिक ने काले कपड़े पहनकर सरकार की किसान विरोधी नीतियों पर रोष जाहिर किया। वह बसताड़ा टोल प्लाजा पर भी किसानों का साथ देने पहुंचे। प्रो. बी.के. कौशिक ने कहा कि छह माह गुजऱ जाने के बाद भी मोदी सरकार द्वारा अध्यादेशों को रद्द न करने के विरोध में आक्रोश जायज है। आम आदमी पार्टी देश के किसान भाईयों के साथ है और साथ रहेगी। मोदी सरकार से बार बार इस काले कानून को रद्द करने की मांग को फिर दौहराती है और एमएसपी को कानून बना कर उसे कानूनी तौर पर लागू करने की मांग पर अडिग है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में गोलीबारी करना, किसानों पर मुकदमे दर्ज करना और हिसार में लाठी चार्ज आंसु गैस के गोलों का भय दिखा कर सरकार तानाशाह बनकर काम कर रही है। देश के इतिहास में ये पहला उदाहरण है कि इस देश की मोदी सरकार द्वारा बिना विपक्ष की सहमति बिना विचार विमर्श किए, बिना विश्वास में लिये सर्व प्रथम काला कानून लाया जाना बड़ा ही दुर्भाग्य पूर्ण है।आम आदमी पार्टी आग्रह करती है कि साकारात्मक सोच के साथ इन अध्यादेशों को तुरंत प्रभाव से रद्द करे। मोदी इस तानाशाह रवैये को छोड़ कर कोरोना से बचाव और महंगाई को कम करने के उपाय पर ध्यान केंद्रित करें। इस अवसर पर संयुक्त सचिव उत्तरी जोन हरियाणा संजीव मेहता, संगठन मंत्री करनाल विधानसभा दीपक मित्तल, उपाध्यक्ष एससी सेल उत्तरी जोन हरियाणा सुरेश कुमार, विक्की, रोजी व कृष्ण कुमार सैनी आदि मौजूद रहे।