करोना मरीजों को आक्सीजन देने के लिए विरसा फोर एवर चेरिटेबल ट्रस्ट सामने आई मरीजों के घर पहुंचाएगी आक्सीजन कंसट्रेटर

Spread the love

करोना मरीजों को आक्सीजन देने के लिए विरसा फोर एवर चेरिटेबल ट्रस्ट सामने आई
मरीजों के घर पहुंचाएगी आक्सीजन कंसट्रेटर
करनाल,21 मई (पी एस सग्गू)
कोरोना के संक्रमण के बीच आक्सीजन की कमी के कारण दम तोड़ते मरीजों की सहायता के लिए करनाल की विरसा फोर एवर चेरिटेबल टस्ट सामने आई हैं। इस संस्था ने आक्सजन कन्सट्रेटर औैर लाइफ सेविंग मोनीटर जन सेवा में समर्पित किए हैं। इस संस्था के वर्कर चौबीस धंटे लोगों की सेवा में समर्पित रहेंगे। टस्ट के प्रमुख गुरुवख्श सिंह ने बताया कि ट्रस्ट लंबे समय से दीन दुखियों की सेवा में समर्पित रही हैं। इस समय जब कोरोना के संक्रमण के कारण लोगों में आक्सीजन की कमी हो रही ळैं। लोग आक्सीजन की कमी के कारण मर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने लोगों का जीवन बचाने के लिए आक्सीजन कन्सट्रेटर सेवा में देने का संकल्प लिया। उनका सहयोगी सेवा में रहेगा। जिसको भी जरूरत होगी7 उसके घर आक्सीजन कंस्ट्रेटर पहुंचाया जाएगा। और स्टाल किया जाएगा। उसके घर निगरानी रखी जाएगी। जलूररत पड़ी तो और कंसट्रेटर खरीदे जाएंगे। पहले उन्होंने दो कंसट्रेटर ही खरीदे हैं। आगे और भी काम किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आक्सीजन कंसट्रेटर के लिए 9671165008 पर संपर्क किया जा सकता हैं। इस अवसर पर अग्र्रेज सिंह पन्नू ने कहा कि गुरुओं की पंरपरा को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह की सेवा कर रहे हैं। आगे भी सेवा जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि लोगों की जान बचाने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top