निफ़ा ने अब खालसा एड इंडिया चेरिटबल ट्रस्ट व वर्ल्ड पंजाबी ऑर्गनायज़ेशन के सहयोग से अब ज़रूरतमंद मरीज़ों को ऑक्सिजन कंसनट्रेटर उपलब्ध करवाने की मुहिम शुरू

Spread the love

निफ़ा ने अब खालसा एड इंडिया चेरिटबल ट्रस्ट व वर्ल्ड पंजाबी ऑर्गनायज़ेशन के सहयोग से अब ज़रूरतमंद मरीज़ों को ऑक्सिजन कंसनट्रेटर उपलब्ध करवाने की मुहिम शुरू

करनाल 20 मई (पी एस सग्गू)

करनाल में ऑक्सिजन वितरण में ज़िला प्रशासन का सहयोग कर रही सामाजिक संस्था नैशनल इंटेग्रेटेड फ़ोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस (निफ़ा) ने अब खालसा एड इंडिया चेरिटबल ट्रस्ट व वर्ल्ड पंजाबी ऑर्गनायज़ेशन के सहयोग से अब ज़रूरतमंद मरीज़ों को ऑक्सिजन कंसनट्रेटर उपलब्ध करवाने की मुहिम शुरू की है। गुरु हरकरिषन पब्लिक स्कूल में आज शुरू किए गए श्री गुरु तेग़ बहादुर ऑक्सिजन सेवा केंद्र के लिए खालसा एड इंडिया चेरिटबल ट्रस्ट ने 10 ऑक्सिजन कंसनट्रेटर दिए हैं व वर्ल्ड पंजाबी ऑर्गनायज़ेशन के प्रधान विक्रमजीत सिंह साहनी ने भी पाँच ऑक्सिजन कंसनट्रेटर देने की पहल की है। इसके अतिरिक्त गुरु नानक सेवा सोसायटी करनाल की ओर से ख़ाली ऑक्सिजन सिलेंडर दिए जाएँगे। निफ़ा अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने कहा कि करोना का जो नया म्यूटंट आया है उसमें बड़ी संख्या में लोगों के फेफड़े संक्रमित हो रहे हैं ओर उन्हें साँस लेने में दिक़्क़त आ रही है। जहां शुरुआती दौर में ये मरीज़ घर पर डॉक्टर की सलाह से ऑक्सिजन व दवाइयाँ ले सकते हैं वहीं गम्भीर मरीज़ जब अस्पताल से इलाज के बाद घर पहुँचते हैं तो उन्हें लम्बे समय तक बाहरी ऑक्सिजन सपोर्ट की आवश्यकता पड़ सकती है, ऐसे में ऑक्सिजन सिलेंडर व कंसनट्रेटर की भारी माँग रहती है। करनाल की अनेक संस्थाएँ इस दिशा में प्रशासन को सहयोग दे रही हैं ओर पहले भी निफ़ा के माध्यम से खालसा एड संस्था ने ज़िला प्रशासन को 10 ऑक्सिजन कंसनट्रेटर भेंट किए थे। पन्नु ने बताया कि जिस किसी को भी इस सहयोग की आवश्यकता हो वो प्रशासन की साइट oxygenhry.in पर अपनी ज़रूरत नोट करवा सकता है। अथवा इमर्जन्सी में निफ़ा के ज़िला सचिव हितेश गुप्ता को 93158 80888 पर फ़ोन कर सकता है। गुरु तेग़ बहादुर ऑक्सिजन सेवा केंद्र में ऑक्सिजन कंसनट्रेटर वितरण की आज शुरुआत की गई ओर अमन गौतम को उनके भाई समाज सेवी मनोज गौतम के लिए पहला ऑक्सिजन कंसनट्रेटर ज़िला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव कुलबीर मलिक व गुरु हरकरिशन स्कूल के चेयरमेन तरलोचन सिंह ओर निदेशक जसबीर सिंह गुलाटी ने सौंपा। ज़िला रेड क्रॉस सचिव कुलबीर मलिक ने निफ़ा के वॉलुंटीर द्वारा विगत अनेक दिनो से रेड क्रॉस के साथ मिलकर ऑक्सिजन वितरण के लिये की जा रही सेवा का उल्लेख करते हुए कहा कि संस्था द्वारा समय समय पर ज़िला प्रशासन को सहयोग दिया जा रहा है व अब गुरु तेग़ बहादुर ऑक्सिजन सेवा केंद्र की शुरुआत कर निफ़ा ने एक अच्छी पहल की है जिसका लाभ ज़रूरतमंद मरीज़ों को मिलेगा। सरदार तरलोचन सिंह ने कहा कि वो शुरू से इस संस्था से संरक्षक के रूप में जुड़े हुए हैं ओर निफ़ा ने हमेशा राष्ट्र व समाज हित को सर्वोपरि रखा है। उन्होंने कहा कि समाज के ओर लोग भी आगे आकर गुरु तेग़ बहादुर ऑक्सिजन सेवा केंद्र में ऑक्सिजन कंसनट्रेटर व सिलेंडर दान करें ताकि करोना महामारी से पीड़ित लोगों की जान बचाई जा सके। निफ़ा संयोजक एडवोकेट नरेश बराना ने कहा कि यह वर्ष गुरु तेग़ बहादुर जी के प्रकाश का 400वाँ वर्ष है, ऐसे में उनके नाम पर शुरू किए गए सेवा केंद्र में सभी को बड़ चड़ कर सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर पानीपत से आए खालसा एड के प्रतिनिधि तेजिंदर सिंह व जगजीत सिंह ने बताया कि खालसा एड संस्था विश्व भर में आपदा के समय मानवता की सेवा का कार्य कर रही है व वर्तमान के कोविड संकट में भी भारत के विभिन्न राज्यों में संस्था की ओर से ऑक्सिजन कंसनट्रेटर दिए जा रहे हैं।

श्री गुरु तेग़ बहादुर ऑक्सिजन सेवा केंद्र की शुरुआत के अवसर पर उपरोक्त प्रबुद्ध हस्तियों के साथ साथ निफ़ा के ज़िला सचिव हितेश गुप्ता, उप प्रधान गुरजंट सिंह, शहरी प्रधान वरुण कश्यप, मुकुल, विवेक तोमर, मनिंदर सिंह, हरजीत सिंह हैपी, सुशील बागड़, मुकेश कुमार उपस्थित रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top