करनाल 20 मई (पी एस सग्गू)
करनाल में आम आदमी पार्टी के उत्तरी जोन हरियाणा प्रधान डॉ बीके कौशिक ने पत्रकार से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र और हरियाणा में भाजपा सरकार राज धर्म का पालन करने में पूर्ण तरह फेल रही है। केंद्र में मोदी सरकार ने राजधर्म का पालन न करते हुए जहां अपनी जनता के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन जो एक एंटी वायरल ट्रीटमेंट है भारत में उत्पादित इस इंजेक्शन को विदेशों में निर्यात कर एक अति निंदनीय कार्य किया है। यह कार्य केवल स्वच्छ छवि को चमकाने के लिए किया गया और लगभग 11 लाख इंजेक्शन विदेश में भेजे जा चुके हैं। राजधर्म यह बनता है कि पहले अपने नागरिकों की रक्षा -सुरक्षा करने का प्रयत्न करें। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से हरियाणा में भाजपा सरकार कोरोना महामारी के इस काल खंड में अनैतिक राजनीति कर रही है और कोरोना से हो रही मौतों का ठीक विवरण ने देकर तथा कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ा कर हजारों लोगों को एकत्रित कर उद्घाटन करने के कार्य कर रही है। डा. कौशिक ने कहा कि हाल गत दिनों हिसार में घटी घटना में किसान और महिलाओं पर लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले दागकर उन्हें घायल करना और विशेषत: महिलाओं को टारगेट करके उन्हें घायल करना अनैतिक है। सरकार को ज्ञात है कि हरियाणा के 22 जिलों में से 21 जिलों में करोना पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से अधिक है और इन जिलों में से 16 जिले ऐसे हैं जिनमें पॉजिटिविटी रेट दर 20 प्रतिशत है। डॉ कौशिक ने कहा कि केंद्र और हरियाणा राज्य की सरकार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का अनुसरण करना चाहिए कि उन्होंने किस प्रकार से करोना के आफटर इफेक्ट्स के लोगों को भी इस संकट के दौरान उभारने का प्रयत्न कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनके अनुसार करोना से मौत होने पर 50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा, कमाने वाले सदस्य की मौत पर 2500 रुपए की परिवार पेंशन दी जाएगी ,जो बच्चे अनाथ हो गए हैं उन्हें 25 वर्ष की आयु तक 2500 रुपए प्रति महीना दिए जाएंगे। हरियाणा सरकार को इन बातों से सबक लेते हुए इन सब प्रावधानों को लागू करने का प्रयत्न करना चाहिए।