सब्ज़ी उत्पादक किसानों की विशेष पैकेज दिया जाए लाकडाऊन के कारण सब्ज़ी उत्पादक किसानों को भारी घाटा- इन्दरजीत सिंह गोराया

Spread the love

सब्ज़ी उत्पादक किसानों की विशेष पैकेज दिया जाए
लाकडाऊन के कारण सब्ज़ी उत्पादक किसानों को भारी घाटा- इन्दरजीत सिंह गोराया
करनाल 19 मई (पीएस सग्गू)
किसान आंदोलन के चलते जननायक जनता पार्टी से इस्तीफ़ा दे चुके पूर्व करनाल ज़िला अध्यक्ष इन्दरजीत सिंह गोराया ने सब्ज़ी उत्पादन करने वाले गाँव पधाना गाँगर संडीर व खेडीमान सिंह के किसानों की समस्याएँ सुनने के बाद पत्रकारों को बताया कि लाकडाऊन की वजह से अधिकांश सब्ज़ी मंडियाँ बंद है इसके अलावा सरकार ने कोई दूसरा विकल्प नहीं दिया हुआ जिस के माध्यम से किसानों को सब्ज़ियों का पूरा रेट मिल सके हालात यह है 40 -50 हज़ार की लागत लगाने के बाद दफ़्न करने को मजबूर होना पड़ रहा है उन्होंने कहा मैंने कुछ दिन पहलें भी सब्ज़ी किसानों की मदद के लिए मुख्यमंत्री के पत्र लिखा कर माँग की थी कि सरकार इन किसानों की सेंध ले व कम से कम 40 हज़ार प्रति एकड़ की विशेष साहयता राशि दें ताकि अपने परिवारों का पालन पोषण कर सके परंतु अभी तक सरकार की तरफ़ से कोई आश्वासन नहीं मिला सरकार की भावआंतरण योगदान का लाभ किसी एक किसान को भी नहीं मिला
उन्होंने कहा एसी योजनाओं का पैसा बड़े व्यापारी व सरकारी अफ़सर ही डकार जाते है उन्होंने कहा कि जिस टमाटर काी तुड़ाईं प्रति करेट 70 रू है व मंडी में भाव मात्र 50 रू यही हाल शिमला मिर्च घिया व गोभी ख़रबूज़ा व अन्य सब्ज़ियों का है
सरकार को चाहिए कि सारी स्थिति का तुरंत आँकलन करे व इन किसानों को प्रति एकड़ 40हजार रू का मुआवज़ा दिया जाये ताकी किसान अगली फसल की बुआई करने की हिम्मत जुटा सकें यह किसान अपनी रोज़ी रोटी के अलावा देश की आम जनता के लिए सब्ज़ी उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है इसलिए सरकार का दायित्व बनता है कि इन किसानों के घाटे का कुछ हिस्सा वह वहन करे इस मौक़े पर विक्रम राणा पधाना सम्राट पधाना पवन राणा संडीर गाँव के पाला राम व राम चन्द्र पधाना से दर्शन राणा गोकल राणा कुलदीप शर्मा सुभाष चंदा राम कशयप शेखर पधाना सहित काफ़ी संख्या में किसान मौजूद थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top