स्वतंत्रता सेनानी महावीर सिंह को समर्पित 343वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सम्पन्न
रक्त की कमी से किसी के प्राण नहीं जाने देंगे- कुलबीर सिंह
करनाल18 मई (पी एस सग्गू)
नागरिक अस्पताल करनाल में रक्त की आपूर्ति के लिए उचित नियमों के पालन के साथ 343वे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में भारतीय रैड क्रास सोसायटी के सचिव कुलबीर सिंह मलिक मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जबकि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त कुलसचिव दविंदर सचदेवा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। रक्त कोष प्रभारी डॉ. संजय वर्मा की अध्यक्षता में शिविर संपन्न हुआ। यह शिविर रक्त की नियमित आपूर्ति के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा आयोजित किया गया। मुख्यातिथि कुलबीर सिंह मलिक ने कहा कि कोरोना के समय उचित नियमों का पालन करते हुए रक्त की आपूर्ति के लिए नियमित रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं और भविष्य में भी रक्त की कमी नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि रक्त की कमी से किसी के प्राण नहीं जाने देंगे। अत: 23 मई दिन रविवार को भी सरकारी अस्पताल के रक्त कोष में प्रात: 10 से 1 बजे के मध्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमे कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है. डॉ. संजय वर्मा ने कहा कि कोरोना का टीका लगवाने के पश्चात 14 दिन बाद रक्तदान किया जा सकता है और रक्तदान बहुत ही सुरक्षित ढंग से हो रहा है. दविन्द्र सचदेवा ने बताया कि शिविर संयोजक एवं हरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा 139 बार रक्तदान और 64 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके हैं. इसके अतिरिक्त वे अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करते हैं फलस्वरूप उन्होंने 343 रक्तदान शिविर के माध्यम से 42105 से अधिक लोगों को नवजीवन देने का सराहनीय कार्य किया है. शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों व् रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह शिविर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में वीरगति को प्राप्त महावीर सिंह के बलिदान को समर्पित है. उन्होंने अपने जन्मदिन पर रक्तदान करने के लिए गुरदीप वर्मा को बधाई देते हुए कहा कि यह युवाओं के लिए एक उदाहरण है. शिविर में इन्होने किया रक्तदान- जवाहर सिंह, कमल, दीपक, प्रवीण, सहायक उप निरीक्षक भगवन दास, राहुल कुमार, अंकुश नारंग, शिवम् सिंह, रोहतास पुनिया, कमेन्द्र चौबे, अमन कुमार, मोहित और गुरदीप आदि.