सीजेएम ने जिला कारागार में जेल लोक अदालत का किया आयोजन।

Spread the love

सीजेएम ने जिला कारागार में जेल लोक अदालत का किया आयोजन।
करनाल 18 मई (पी एस सग्गू)
करनाल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, करनाल सुश्री जसबीर ने जिला कारागार, करनाल में मंगलवार को जेल लोक अदालत का आयोजन किया। छोटे अपराधों में शामिल 08 अपराधों, जैसे कि घोषित अपराधी, चोरी आदि को सीजेएम के समक्ष लाया गया। जिनमें से 05 मुकदमों को मौके पर निपटया गया और जिनमें संलिप्त 06 विचाराधीन कैदियों को कबूलनामे के आधार पर कि वे भविष्य में ऐसे अपराध नहीं करेंगे, को अंडरगोन किया गया।
सीजेएम ने जेल अधीक्षक को उन मामलों की छानबीन करने का भी निर्देश दिया, जहां छोटे-छोटे अपराधों में विचाराधीन कैदी हैं ताकि ऐसे मामलों में अगले महीने होने वाली जेल लोक अदालत में इन विचाराधीन कैदियों के मामलों को रखा जाए। उन्होंने जेल परिसर और कैदियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। विचाराधीन / अंडर-ट्रायल कैदियों का साक्षात्कार लिया गया और किसी भी दोषी या अंडरट्रायल कैदी ने ब्रेक-फास्ट, लंच या डिनर आदि के समय या अन्य जीवित स्थितियों के संबंध में उन्हें भोजन की गुणवत्ता या मात्रा के बारे में कोई शिकायत नहीं की तथा जेल परिसर को स्वच्छ पाया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top