करोना काल में कांग्रेसी वर्कर दिन रात एक कर लोगों की सेवा करेंगेही विधायक शमशेर सिंह गोगी
करनाल 16 मई(पी एस सग्गू)
करनाल में असंध से विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देशानुसार करोना संकट काल में जनता की पीड़ा को दिन-रात जनता के बीच में जाकर समझकर व परखकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा करोना पीडि़तों को व होम आइसोलेशन में कोरोना पीडि़तों के लिए जरूरी दवाइयां उपलब्ध न होने पर गहरी चिंता जताते हुए स्वत संज्ञान लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कोरोना पीडि़तों की सहायता के लिए प्रेरित किया। उसी प्रेरणा को आज फलीभूत करने के लिए करनाल में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक शमशेर सिंह गोगी जी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जोगिंद्र नली ने सभी कांग्रेसी साथियों से मिलकर 5000 मेडिकल किट करनाल जिले के ग्रामीण आंचल में जरूरतमंद तथा असहाय लोगों तक पहुंचाने का पुण्य कार्य प्रारंभ किया। इस जन सेवा कार्य का नाम जान बचाओ कोरोना भगाओ रखा गया। कुमारी शैलजा के नेतृत्व में करनाल में आठ टीमें कोरोना संकटकाल में लोगों की मदद के लिए कार्य कर रही हैं। कांग्रेस पार्टी का यह सेवा अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक कोरोना मुक्त हरियाणा नहीं हो जाता।इस अवसर पर अमृत अध्यक्ष लीगल सैल करनाल, राजबीर चौहान, आनंद चोहान, चांद राम चौहान, राजकिरण सहगल, अरूण पंजाबी व जीतराम आदि मौजूद रहे।