हरियाणा में फिर बढ़ा एक सप्ताह के लिए महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा: सीएम मनोहरलाल।

Spread the love

हरियाणा में फिर बढ़ा एक सप्ताह के लिए महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा: सीएम मनोहरलाल।
बाल जाटान के सभी ग्रामीणों व अपने सभी अधिकारियेां व कर्मचारियों को आईओसीएल लगवाएगी वैक्सीन: धर्मेन्द्र प्रधान।
अब गांव-गांव घर-घर जाकर 5 कर्मचारियों की टीम करेगी जांच: अनिल विज।
16 मई (पी एस सग्गू)

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने रविवार को रिफाईनरी के पास गांव बाल जाटान में गुरू तेग बहादूर संजीवनी कोविड अस्पताल की शुरूआत करते हुए हरियाणा में आगामी एक सप्ताह 24 मई प्रात: 6 बजे तक महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत लॉकडाऊन बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि लॉकडाऊन से कोरोना के केसों में काफी कमी आई है। लोगों को चाहिए कि कोविड-19 की पालना अच्छी तरह से करें और अपने घरों में सुरक्षित रहें। जरूरी काम होने पर ही घर से निकले। आगामी दिनों में महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत और सख्ती की जाएगी। 
उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर में हमारा नया अनुभव था और उस समय इस महामारी की गति भी कमजोर थी। उसके मुकाबले दूसरी लहर का पीक बहुत तेज है जो पहली लहर के आंकलन में 5 गुणा तेज है लेकिन उसके बावजूद भी हमारी डाक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की टीम ने बड़ी मजबूती के साथ मोर्चा सम्भाला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कठनाई को भी धीरे-धीरे सुधार लिया गया है अब ऑक्सीजन हमें आवश्यकता अनुसार मिल रही है। 500 बैड की क्षमता वाले इस कोविड अस्पताल के निर्माण पर लगभग 28 करोड़ 88 लाख 70 हजार रूपये का खर्च आया है। 300 बैड का संचालन रविवार से कर दिया गया है जबकि आगामी दो दिन में 200 बैड का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरू तेग बहादुर संजीवनी कोविड अस्पताल के इतने जल्दी निर्माण में जिसको प्रदेश सरकार ने 26 अप्रैल को बनाने का निर्णय लिया था जो आज 20 दिन के अन्दर अपने संचालन रूप में आ गया है इसके लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग, रिफाईनरी, डीआरडीओ और स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ विशेष रूप से ग्राम पंचायत बाल जाटान के प्रति भी प्रदेश सरकार की ओर से आभार जताया और कहा कि बाल जाटान ग्राम पंचायत ने कोरोना महामारी की पहली लहर में भी प्रदेश सरकार को 10.50 करोड़ व अब अस्पताल के निर्माण में भी लगभग 1.50 करोड़ का सहयोग किया है। 
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि प्रदेश के अन्दर स्वास्थ्य विभाग में नए बैड की संख्या बढ़ी है। इससे पहले प्रदेश में 17500 बैड स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध थे जो अब बढ़कर 19500 हो गए हैं। इसके अतिरिक्त आईसोलेशन के लिए भी प्रदेश सरकार लगभग 45000 बैड तैयार कर रही है जिनमें ग्राम पंचायत व अन्य सामाजिक संस्थाएं अपना सहयोग कर रही हैं जिससे प्रदेश की जनता का और भी मनोबल बढ़ा है और वह महामारी से डटकर मुकाबला कर रही है। प्रदेश की जनता ने अब निर्णय ले लिया है कि मानवता के खिलाफ लड़ाई को लडऩा है और इस मानवता की दुश्मन कोरोना महामारी को हराना है। 
उन्होंने प्रदेश के लोगों को आंखों की नई बिमारी ब्लैक फंगस के प्रति भी सचेत होने के लिए कहा कि प्रदेश के अन्दर एक और नई बिमारी ब्लैक फंगस का आगमन हो गया है जिसके लगभग अभी तक 60 केस मिले हैं। हमें इससे भी सावधान रहना होगा क्योंकि यह एक छुआछूत की बिमारी है। इस बिमारी के लिए प्रदेश सरकार ने 4 सेंटर बनाए हैं जिनमें रोहतक पीजीआई, हिसार का अग्रोहा मेडिकल कॉलेज, गुरूग्राम का एसजीटी मेडिकल कॉलेज व करनाल का कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज होंगे। उन्होंने कहा कि पानीपत की रिफाईनरी  के पास बाल जाटान गांव में बनाए गए इस कोविड अस्पताल का गुरू तेग बहादूर के नाम पर नाम इसलिए रखा गया क्योंकि गुरू तेग बहादूर जी ने भी समाज की रक्षा के लिए अपना बलिदान दे दिया था। उन्हीं की प्रेरणा से समाज की इस अदृश्य महामारी से हमने एकजुट होकर लड़ाई लडऩी है। उन्होंने अपने सम्बोधन में महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा को एक सप्ताह के लिए अर्थात 24 मई प्रात: 6 बजे तक बढ़ाने की भी घोषणा की। 
केन्द्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं स्टील मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने इस अवसर पर कहा कि रिफाईनरी के ऑक्सीजन प्लांट के पास इस तरह के अस्पताल का निर्माण करना आज के समय में बहुत बड़ी मांग थी इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहरलाल, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और प्रदेश सरकार को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह का प्रयोग बाढ़ के दौरान गुजरात में किया गया था। गुजरात के बाद हरियाणा ऐसा पहला प्रदेश है जहां इस तरह का प्रयोग कर 500 बैड का अस्पताल बनाया गया है। ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए कतर, ओमान, बेहरिन और दुबई जैसे देशों से ऑक्सीजन मंगवाई जा रही है।  बाहर के देशों से लगभग 13 हजार टन ऑक्सीजन मंगवाई गई है। भारत सरकार और राज्य सरकार मिलकर कोरोना महामारी पर मिलकर काम करेंगे और इसे हराएंगे। 
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सभी डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि सभी डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ इस महामारी से बड़ी एकजुटता से मुकाबला कर रहे हैं और हर रोज हजारों लोगो की जान बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार स्वास्थ्य सेवा को सुधारने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार 50 प्रतिशत वैक्सिन मुफ्त में दे रही है। उन्होंने पानीपत रिफाईनरी के अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस महामारी में आईओसीएल के कर्मचारियों ने अपना भरपूर सहयोग दिया है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि आईओसीएल के सभी कर्मचारियों व बाल जाटान ग्राम पंचायत के सभी ग्रामीणों को आईओसीएल की तरफ से मुफ्त में वैक्सिन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्योग जगत से अपील की थी कि कम खर्च में मजदूरों के लिए घर बनाएं ताकि वे इनमें रह सकें। पानीपत में मॉडल कलस्टर के तहत श्रमिकों के लिए मॉडल के रूप में 100 करोड़ रूपये खर्च कर घर बनाए जाएंगे। श्रमिकों के लिए कम खर्च पर मॉडल घर तैयार किए जाएंगे। इनमें बाहर से आए मजदूर भी रह सकेंगे, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार को नया अस्पताल बनाने के लिए बधाई दी और कहा कि प्रदेश सरकार ने इतने कम समय में यह अस्पताल तैयार कर नया उदाहरण प्रस्तुत किया है। 
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर कहा कि मानव जाति पर एक अदृश्य दुश्मन ने हमला किया है जिसका अन्य देशों के साथ-साथ हमारे देश पर भी प्रकोप है। हरियाणा सरकार एकजुट होकर शासन, प्रशासन एक जुटता के साथ इसका सामना कर रहे हैं जिसमें डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ और कोरोना वारियर्स का भरपूर सहयोग मिल रहा है जो इस लड़ाई में दिन रात काम कर रहे हैं। इनकी मेहनत से ही हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन गिरावट आ रही है। जो प्रतिदिन 15 हजार थी लेकिन अब घटकर प्रतिदिन  9600 पर आ गई है। प्रदेश की जनता के सहयोग से महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा भी सफल रहा है। इस लड़ाई के खिलाफ हमारे प्रदेश के डॉक्टरों की टीम पीजीआई के सीनियर डॉक्टर्स पर भी समय-समय पर मागदर्शन लेती रहती है। इसके अतिरिक्त हरियाणा में एक नई बिमारी ब्लैक फंगस का भी आगमन हुआ है जिसके लिए प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को आदेश दिए हैं जिस भी जिले में ब्लैक फंगस का केस मिले वह तुरन्त उसकी जानकारी सम्बंधित सीएमओ को रिपोर्ट दें ताकि इसका भी समय पर ईलाज किया जा सके। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *