कोविड -19 राहत सहयोग करने वाले संगठनों को सहयोग राशि दी
करनाल 15 मई (पी एस सग्गू)
प्रीमियम स्पिरिट्स निर्माता बीम सनटोरी और सनटोरी होल्डिंग्स ने भारत में कोविड -19 राहत कार्य में सहयोग के लिए
लगभग 4,41,84,000 की दान राशि का संकल्प लिया है, जिसमें मुख्य रूप से
अतिप्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाएं पहुंचना और व्यापार
भागीदारों का समर्थन करना जो बढ़ते महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
भारत के गुरुग्राम में कंपनी का मुख्यालय स्थित है तथा कंपनी ग्रोइंग फॉर
गुड विज़न के आधार पर हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री राहत कोष में सीधे
योगदान देकर वंचित समुदायों को इसका लाभ पँहुचा रही है।
सनटोरी होल्डिंग्स के सीईओ टाक निनामी ने कहा, “समाज की मदद करना, सनटोरी
ग्रुप के सबसे पोषित और मौलिक मूल्यों में से एक है।
बीम सनटोरी के अध्यक्ष और सीईओ अल्बर्ट बालाडी ने कहा, हम भारत में इन अति प्रभावित
समुदायों के सहयोग हेतु मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं नीमज कुमार, बीम
सनटोरी के प्रबंध निदेशक ने कहा, “भारत के लिए यह बहुत कठिन समय है, बीम
सनटोरी और सनटोरी नेतृत्व की तरफ से प्राप्त सहयोग मेरी और मेरी पूरी टीम
के लिए एक प्रेरणा है।”