करनाल ब्राह्मण सभा पराक्रमी योद्धा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव पूरी श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाया गया
करनाल 14 मई ( पी एस सग्गू)
करनाल मे ब्राह्मण सभा की तरफ से सत्य के रक्षक, शस्त्र व शास्त्र के ज्ञाता व महा पराक्रमी योद्धा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव पूरी श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाया गया। लॉकडाउन के चलते कहीं कोई विशेष समारोह तो नहीं हो पाया, लेकिन जिला करनाल ब्राह्मण सभा ने सभा कार्यालय में एक साधे कार्यक्रम में पूजा-अर्चना कर भगवान परशुराम के आदर्शों के अनुपालन का संकल्प लिया। सभा के सदस्यों व अधिकतर लोगों ने घरों में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया। कोरोना के चलते जारी सावधानियों का विशेष ध्यान रखा गया। जिला करनाल ब्राह्मण सभा के प्रधान सुरेंद्र शर्मा बड़ौता ने कहा कि भगवान परशुराम जी को बल, पराक्रम, साहस, वीरता एवं भगवान शंकर की भक्ति के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। भगवान परशुराम हम सबके लिए आदर्श हैं। हमें उनके जीवन से संदेश लेते हुए सीख लेनी चाहिए। उन्होंने भगवान परशुराम जी के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला एवं सभी को जन्मोत्सव एवं अक्षय तृतीया की बधाई दी। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम का मूलमंत्र था कि अत्याचार न सहा जाय। अत्याचारियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाय। इसी मंत्र को लेकर वह हमेशा लड़ाई लड़ते रहे व अत्याचारियों का समूल नाश किया। इस अवसर पर उपप्रधान बृजभूषण कोयर, महिला विंग प्रधान सीमा भारद्वाज एडवोकेट व कविता मौजूद रहे।