डोडा पोस्त की खेप के साथ तीन आरोपी पुलिस ने किए गिरफ्तार

Spread the love

डोडा पोस्त की खेप के साथ तीन आरोपी पुलिस ने किए गिरफ्तार

करनाल 14 अप्रैल (पी एस सग्गू)
करनाल पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम ने तीन आरोपियों को डोडा पोस्त की एक बडी खेप के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है कल करनाल पुलिस की टीम एंटी नारकोटिक्स सैल द्वारा आरोपियों सुरेंद्र सिह उर्फ गोलू पुत्र हरपाल सिंह अलावला व लवकुश यादव उर्फ पलटू पुत्र दीपचंद यादव वासी पोना पोखर थाना सराय मीर जिला आजमगढ़ यु.पी. और रविंद्र सिंह पुत्र औमप्रकाश वासी गांव अलावला करनाल को गुप्त सूचना के आधार पर गांव अलावला के खेतों में बने एक ट्यूबवैल से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से तीन कट्टो में भरा हुआ 54 किलो डोडा पोस्त बरामद किया 54 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियान उपरोक्त डोडा पोस्त की खेप को जिला ऐटा उत्तर प्रदेश के एक गांव से एक व्यक्ति से खरीदकर एक गाड़ी में भर कर लाए थे यहां पर महंगे दामों में बेचने की फिराक में थे । जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी रविंद्र के खिलाफ वर्ष 2005 मे एक मामला हत्या का थाना असंध जिला करनाल में दर्ज रजिस्टर है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है व आज अदालत पेश करआरोपी रविंद्र को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया व दो आरोपियों लवकुश व सुरेंद्र सिंह को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। रिमाण्ड दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जायेगी व तस्करी में प्रयोग गाडी को बरामद किया जायेगा और इस अवैध नशे से संबंधित चैन का पता लगा कर मामले का खुलासा किया जायेगा। आरोपियों को पकड़ने में एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम में उप निरीक्षक राकेश कुमार, मुख्य सिपाही रविंद्र सिंह, मुख्य सिपाही विकास कुमार, मुख्य सिपाही रोहित कुमार, एसपीओ देवा सिंह व एसपीओ दलबीर सिंह ने मुख्य रूप से भूमिका निभाई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top