करनाल 10 मई ,(पी एस सग्गू)
ज़िला प्रशासन करनाल द्वारा हिना बैंक्वेट हाल में बनाए जा रहे कोविड केयर सेंटर के लिए खालसा एड संस्था ने 10 ऑक्सिजन कंसनट्रेटर भेंट किए ओर ज़रूरत पड़ने पर ओर सहयोग की बात भी कही। विश्व स्तर पर मानवतावादी विचारधारा के साथ सेवा कार्य कर रही संस्था खालसा एड के वालंटीर्ज़ ने ये ऑक्सिजन कंसनट्रेटर करनाल उपायुक्त निशांत यादव को सौंपे। इस अवसर पर करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया व सिवल सर्जन डॉक्टर योगेश भी उपस्थित रहे। उपायुक्त निशांत यादव ने इस सहयोग के लिए खालसा ऐड का धन्यवाद करते हुए कहा कि करनाल के हिना बैंक्वेट हाल में 100 बेड का केयर सेंटर बनाया जा रहा है व ये सभी कंसनट्रेटर वहीं लगाए जाएँगे ओर मुश्किल की इस घड़ी में ऑक्सिजन की कमी को दूर करने के लिए यह खालसा एड संस्था का एक अच्छा प्रयास है। । उन्होंने अन्य संस्थाओं से भी आगे आकर इसमें सहयोग की अपील की।
खालसा ऐड की ओर से तज़िंदर सिंह ने बताया की संस्था की ओर से देश के अलग अलग हिस्सों विशेषतः दिल्ली में बड़ी संख्या में ऑक्सिजन कंसनट्रेटर दिए जा रहे हैं ताकि ऑक्सिजन की कमी से होने वाली मौतों को कम किया जा सके। इसके साथ दिल्ली के कोविड विशेष शमशान घरों में गरीब लोगों के संस्कार के लिए निशुल्क लकड़ी का प्रबंध भी अनेक स्थानो पर खालसा ऐड द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर निफ़ा अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने बताया कि करनाल में प्रशासन को अतिरिक्त बेड बढ़ाने में मुख्य दिक़्क़त ऑक्सिजन की आ रही थी जिसके लिए ज़िला उपायुक्त ने विभिन्न संस्थाओं से ऑक्सिजन कंसनट्रेटर के सहयोग की अपील की थी ओर उन्होंने इस सम्बंध में खालसा एड से सम्पर्क किया ओर उनकी सैद्धांतिक हाँ के बाद ज़िला परशासन की ओर से मात्र दो दिन पूर्व ही उन्हें पत्र लिखा गया था जिस पर तुरंत कारवाई करते हुए आज ये 10 ऑक्सिजन कंसनट्रेटर भेजे गए। उन्होंने खालसा ऐड व इसके संस्थापक रवि सिंह का पूरी दुनिया में मानवता की सेवा के बड़े बड़े कार्य करने के लिए उनका विशेष धन्यवाद भी किया।