कोरोना संकट में अस्पताल में भोजन वितरित करना सराहनीय : शमशेर गोगी
विधायक शमेशर सिंह गोगी ने अस्पताल में पहुंचकर टीम साहिल का बढ़ाया हौसला
करनाल10 मई (पी एस सग्गू)
करनाल में कोरोना संकट में टीम साहिल पिछले 10 दिनों से कोविड मरीजों के स्वजनों को भोजन पहुंचाने में जुटी हुई है। टीम साहिल की ओर से सोमवार को भी कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पहुंचे कोरोना मरीजों के स्वजनों को भोजन वितरित किया गया। युवाओं की टीम का हौसला बढ़ाने असंध के विधायक शमशेर सिंह गोगी अस्पताल में पहुंचे। विधायक ने इस कार्य में तन-मन-धन से जुटे साहिल शर्मा व उनकी टीम की सराहना की। इस दौरान विधायक ने स्वयं भी भोजन वितरित किया। विधायक ने कहा कि कोरोना काल में युवाओं की टीम जो कार्य कर रही है वह बेहद सराहनीय है। कोरोना महामारी में अस्पताल में निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य के लिए दूसरों को भी आगे आना चाहिए। कोरोना से बचाव के लिए लोग सावधानियां बरतें। मास्क जरूर पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं। इस अवसर पर साहिल शर्मा ने कहा कि उन्हें आज यह कार्य करते हुए 10 दिन हो गए हैं। जरूरतमंदों की सहायता करना हम सभी का कर्तव्य है और वे इससे पीछे नहीं हटेंगे। प्रदेश में लॉकडाउन लगा हुआ है। अस्पताल में आए कोरोना मरीजों के स्वजनों को खाने को लेकर कोई परेशानी न हो। इसी को ध्यान में रखकर यह कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर अरूण पंजाबी, मुनीश पाटिल, कार्तिक गौतम, विनीत गौतम व संदीप शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।