मोटरसाईकिल चोरी करने वाले दो आरोपी डिटेक्टिव पुलिस स्टाफ ने किये काबू,
कब्जे से चोरी की दस मोटरसाईकिलें बरामद,
करनाल10 मई (पी एस सग्गू)
करनाल पुलिस की शाखा डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज निरीक्षक हरजिंदर सिंह के नेतृत्व में कार्य करते हुए व मुख्य सिपाही जंगसेर डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर दो आरोपियों 1. विशाल कुमार पुत्र स्व. चन्नी राम वासी गांव नलीपार जिला करनाल व 2. पारस पुत्र सुरेंद्र कुमार वासी गांव कुंजपुरा जिला करनाल को एक अवैध पिस्तौल व एक जिंदा रौद सहित गिरफ्तार किया गया था। जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना कुंजपुरा में मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा इस वारदात के अलावा मोटरसाईकिल चोरी की करीब एक दर्जन वारदातों को अंजाम देने की बात का खुलासा किया गया। जिस पर आरोपियों को पेश अदालत किया जाकर मोटरसाईकिल चोरी के मामलों में पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। दौराने रिमाण्ड आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों द्वारा थाना कुंजपुरा के एरिया से वर्ष 2020 में मोटरसाईकिल चोरी की एक वारदात व बाकि वारदातों को थाना कुंजपुरा के ही एरिया से वर्ष 2021 में अंजाम देने की बात का खुलासा किया गया। दौराने रिमाण्ड आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा कुल दस मोटरसाईकिलें बरामद की गई।
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी एकांत जगह, भीड-भाड वाली जगह या बिना पार्किंग के सडक के किनारे खडी मोटरसाईकिलों की पहले रैकी करते थे फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी मोटरसाईकिलों का लॉक तोडकर उनका प्लग निकालकर डायरेक्ट करके या दूसरी चाबी लगाकर मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों को पेश अदालत कर जेल भेजा गया।