खालसा सृजन दिवस वैसाखी का त्योहार बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया
खालसा साजना दिवस पर अमृत संचार का आयोजन किया गया 100 लोगों ने अमृतपान किया

करनाल 13 अप्रैल (मंजीत कौर)
आज वैसाखी के पावन पर्व खालसा साजना दिवस को ध्यान में रखते हुए करनाल के गुरुद्वारा डेरा कार सेवा में बाबा सुखा सिंह कार सेवा वाले की देखरेख में डेरा कार सेवा द्वारा करनाल के सभी सिख संगठनों, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों, सभा सोसाइटीयो के सहयोग से कीर्तन समारोह का आयोजन किया गया। कीर्तन समारोह शुरू होने से पहले बड़े पंडाल को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया था और मंच को फूलों से खूबसूरती से सजाया गया व श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को सुशोभित किया गया और गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की अरदास के साथ कीर्तन समारोह शुरू हुआ। इससे पहले गुरुद्वारा डेरा कार सेवा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ किए गए। आज गुरुद्वारा डेरा कार सेवा में बाबा सुक्खा सिंह कार सेवा वाले द्वारा अमृत संचार करवाया गया। अमृत संचार कराने की सेवा गुरुद्वारा करता पुरख बडू निवास, मोहाली, चंडीगढ़ से आए पंज प्यारे द्वारा की गई। डेरा कार सेवा ने अमृत लेने आए लोगों को कंकार उपलब्ध कराया। लगभग 100 लोगों ने अमृत का ग्रहण किया और उसे ग्रहण करने के बाद वे गुरु वाले सिंह बन गए। खालसा साजना दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह-सुबह गुरुद्वारा डेरा कार साहिब पहुंचे और बड़ी श्रद्धा के साथ गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष नतमस्तक हुए तथा कीर्तन का आनंद उठाया। आज के कीर्तन आयोजन में रागी जत्था बाबा मंजीत सिंह गुरु नानक दल मडिया वाले द्वारा रसमई कीर्तन किया गया। गुरु नानक दल के कविश्री भाई सुखबीर सिंह हजूरी कविश्री ने संगत के साथ गुरु का इतिहास साझा किया। बीबी खुशदीप कौर रागी जत्था करनाल ने कीर्तन से संगत को निहाल किया। गुरुद्वारा मंजी साहिब पातशाही पहली करनाल के हेड ग्रंथी भाई अमृत पाल सिंह ने संगत के साथ विचार साझा कीं और उन्हें गुरु के इतिहास से अवगत कराया। आज के कार्यक्रम के दौरान सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना सर्कल हरियाणा करनाल ने धार्मिक पुस्तकों के स्टॉल लगाए जहां श्रद्धालुओं ने उत्सुकतापूर्वक धार्मिक साहित्य व अन्य पुस्तकें खरीदीं। इस कीर्तन कार्यक्रम को मुख्य रूप से गुरुपर्व प्रबंधन समिति, नौजवान सिख चेतना जत्था, गुरु नानक सेवक जत्था और डेरा कार सेवा वाले महिला सत्संग सभा का समर्थन प्राप्त था। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष अरदास करने तथा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का हुक्मनामा लेने के पश्चात भाई मंजूर सिंह ने कीर्तन समारोह का समापन किया तथा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को बड़ी श्रद्धा व आदर के साथ उनके सुख आसन पर विराजमान किया। श्रद्धालुओं ने वाहेगुरु सिमरन का जाप किया और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का धन्यवाद किया। गुरुद्वारा डेरा कार सेवा द्वारा गुरु का लंगर की व्यवस्था की गई संगत ने बड़ी श्रद्धा के साथ गुरु का लंगर ग्रहण किया तथा ईश्वर का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में गुरुपर्व प्रबंधन समिति के सचिव इंद्रपाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रतन सिंह सग्गू, ऑल इंडिया गतका फाउंडेशन के अध्यक्ष गुरतेज सिंह खालसा, गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी न्यू राम नगर के जत्थेदार दविंदर सिंह (काला), गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी न्यू राम नगर के अध्यक्ष गुरनाम सिंह सग्गू रामगढि़या, गुरपाल सिंह डोनी, गुरुद्वारा डेरा कार सेवा सेवा गुरसेवक सिंह, सेवादार बलिहार सिंह, जसविंदर सिंह (बिल्ला) और अन्य सदस्य उपस्थित थे।
चित्र परिचय
खालसा सजना दिवस, बैसाखी के अवसर पर गुरुद्वारा डेरा कार सेवा में आयोजित कीर्तन समारोह की तस्वीरें