आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन ने पोषण ट्रैकर में फोटो कैप्चर के विरोध में व अन्य लम्बित मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया
करनाल 24 फरवरी (मंजीत कौर)
आगंनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन ने पोषण ट्रैकर में फोटो कैप्चर के विरोध में व हैल्परो वर्करो की प्रमोशन तथा अन्य लम्बित मांगों को लेकर फव्वारा पार्क से जिला सचिवालय तक जोरदार प्रदर्शन किया। सीडीपीओ राजबाला मोर को महिला एवं बाल विकास मत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया। फव्वारा पार्क में जिला प्रधान रूपा राणा की अध्यक्षता में सभा की गई। संचालन जिला सचिव बिजनेश राणा ने किया। जिला प्रधान रूपा राणा, जिला सचिव बिजनेश राणा, सर्वेश राणा, सीटू जिला सचिव जगपाल राणा, सीटू जिला कैशियर ओ.पी माटा ने कहा कि नई पोषण ट्रैकर एप में वर्करों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्यादातर लाभार्थियो के पास छोटे फोन हैं ओर अनपढ भी है। सभी मजदूर सुबह ही दिहाडी करने चले जाते हैं और कुछ लाभार्थी बोलते हैं हम ओटीपी नहीं देते, क्योकि ओटीपी को लेकर आए दिन बैकों मे फराड होते हो इसलिए इस एप को बन्द किया जाए। वर्करो हैल्परो को पक्का किया जाए, न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए तय किया जाए। वर्दी के दो हजार रुपए दिए जाएं। महिला एवं बाल विकास मंत्री से अपील की गई की आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर की राज्य कमेटी को बातचीत का समय दिया जाए ताकी लंबित पड़ी मांगों का समाधान किया जा सके। इस अवसर पर सुदेश सग्गा, नीलम, सुदेश, बिजनेश राणा, रीना, नीलम, सुनीता, कविता, सेवा राम, अमरजीत कौर, जगपाल राणा, रेखा, नरेश, शालिनी, सुखविंद्र कौर, रीटा, गीता, ओ.पी. माटा, मनोज कुमार, शालिनी, ममता, मंजू, बबीता, कांता, निशा, सुनीता, महेश व सरोज ने वर्करों को संबोधित किया।