करोना से मरने वालों की संख्या बड़ी श्मशान घाट में एक साथ कई लाशों का हुआ दास संस्कार
करनाल 1 मई (पी एस सग्गू)
करनाल जिले में करोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है आज करनाल ब्लडी श्मशान घाट में एक साथ कई लाशों का संस्कार होते हुए देखा गया क्योंकि करनाल में एक मात्र श्मशान घाट ब्लडी के पास बाईपास पर बनाया गया है श्मशान घाट में जगह कम होने के कारण प्रशासन द्वारा बाहर ओपन में 30 के करीब संस्कार करने के लिए जगह बनाई गई थी जहां पर आज 10 लोगों का दाह संस्कार किया गया एक साथ इतनी लाशों का दाह संस्कार देखकर लोग काफी भयभीत हो नजर आ रहे थे मौके पर मौजूद परिवारों में काफी शोक में नजर आए क्योंकि उनको अपने परिवार के जिस मेंबर जिनकी मौत हो चुकी थी उनको अग्नि देना भी नसीब नहीं था जिस कारण परिवार जन शोक की लहर थी ऐक समय में इतनी लाशें जलते हुए देखकर लोग काफी सहमे हुए नजर आए मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि सुबह से अभी दोपहर तक 10 डेड बॉडी आ चुकी है