गुरुद्वारा भाई लालो जी बिल्डिंग तोड़ने को लेकर विवाद अभी भी जारी

Spread the love

गुरुद्वारा भाई लालो जी बिल्डिंग तोड़ने को लेकर विवाद अभी भी जारी
पुलिस प्रशासन के रोकने के बावजूद मौजूदा कमेटी ने पुरानी बिल्डिंग को तोड़ा अमरिक सिंह
करनाल 1 मई (पीएस सग्गू)
करनाल के गुरुद्वारा भाई लालो जी की बिल्डिंग को तोड़ने को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है जिसको लेकर पूर्व कमेटी के प्रधान लखविंदर सिंह व सचिव अमरीक सिंह द्वारा संगत को साथ लेकर गुरुद्वारा साहब के बाहर कई दिन अपना धरना लगाया था जिसके चलते पुरानी कमेटी व मौजूदा कमेटी दोनों की तरफ से पुलिस में शिकायत की गई थी जिस पर पुलिस प्रशासन ने दोनों पक्षों को आपसी सहमति बनाने के लिए 5 मई का समय दिया था उस समय तक किसी भी प्रकार से बिल्डिंग को तोड़ने में बनाने के लिए मनाही की थी जिसके बावजूद मौजूदा कमेटी ने बिल्डिंग को तोड़कर नए पिलर खड़े करने शुरू कर दिए जिस पर पूर्व कमेटी के सचिव अमरीक सिंह प्रधान लखविंदर सिंह ने अपना एतराज जताया व पुलिस को शिकायत की जिस पर पुलिस द्वारा दोबारा से मौजूदा कमेटी को नोटिस दिया गया कि 5 मई तक किसी भी तरह का गुरुद्वारे में कार्य नहीं किया जाए आज इस मौके पर मौजूद लखविंदर सिंह ने कहा कि हमने इस कमेटी को कहा था कि आप 5 साल का हिसाब दे वह दोनों की तरफ से 5-5 मेंबर लेकर नई कमेटी बनाई जाए जिस की सलाह से गुरुद्वारा साहब का कार्य किया जाए पर मौजूदा कमेटी ने संगत में हमारी कोई बात नहीं मानी अपना अड़ियल रवैया अपनाते हुए और तानाशाही से इस बिल्डिंग को तोड़ना शुरू कर दिया है इस बिल्डिंग को तोड़कर नए पिलर खड़े कर दिए हैं जिसका हम विरोध कर रहे हैं हम चाहते हैं कि गुरुद्वारा साहिब की जो भी बिल्डिंग बनाई जानी है वह संगत की सहमति और दोनों कमेटियों की सहमति के साथ बनाई जाए ताकि कोई भी किसी तरह का विवाद ना रहे और जो पिछले 6 सालों का हिसाब है वह संगत को दिया जाए जो हमारे पास 2 साल का हिसाब है हम भी संगत को देने को तैयार हैं जितना पैसा हमारी कमेटी के पास है हम वह भी देने को तैयार हैं पर इससे पहले मौजूदा कमेटी अपने पिछले 6 साल का हिसाब दे व संगत की सहमति से गुरुद्वारा साहब का कार्य करें इस मौके पर मौजूद पूर्व प्रधान लखविंदर सिंह सचिव अमरीक सिंह कैशियर गुरमीत सिंह मट्टू व अन्य लोग मौजूद थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top