कानून का राज स्थापित करने के लिए लड़ाई लड़ूंगा: हरजीत सिंह
पूर्व सीएम मनोहर लाल के सामने ताल ठोकी शिरोमणि अकालीदल अमृतसर मान ग्रूप के प्रदेश प्रमुख हरजीत सिंह विर्क ने
जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने भरा नामंकन पत्र सैकडों समर्थकों के साथ पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में
करनाल, 6 मई (पी एस सग्गू)
शिरोमणि अकाली दल अमृतसर मान ग्रूप के हरियाणा इकाई के प्रदेशाध्यक्ष हरजीत सिंह ने आज करनाल – पानीपत संसदीय क्षेत्र से सैकड़ों समर्थकों के साथ नामंकन पत्र दाखिल किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समानता पर आधारित समाज के निर्माण और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए चुनाव में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि आज सरकार ने हजारों बेगुनाह युवकों को जेल में डाल दिया है। किसानों का दमन किया जा रहा हैं। सरकार किसानों पर जुल्म बरपा रही हैं। इस लिए वह मैदान में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल के सामने खडे हुए हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमे आजाद समाज पार्टी तथा भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण ने उन्हें अपना समर्थन दिया हैं। इससे पहले सैकडों समर्थकों के साथ ढोल बजाते हुए वह मिनी सचिवालय पहंचे। जगह जगह उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने जाकर अपना नामंकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के समय उनके साथ जत्थेदार जगतार सिंह हवारा के पिता गुरचरण सिंह, किसान नेता व किसान आंदोलन के समय सिख धर्म अपनाने वाले मनोज सिंह दूहन मौजूद रहे उन्होंने कहा हरजीत सिंह विर्क नौजवान सिख नेता है जो कि हमेशा ही गरीबों के हकों की लड़ाई के लिए संघर्ष करता रहता है इसलिए हमने इसको अपना समर्थन दिया है इस मौके पर उनके साथ हरपाल सिंह जलमाना, हरदीप सिंह, वरिंदर सिंह सहित कई लोग र्मौजूद थे।