सफाई कर्मचारियों ने किया थाली बजाओ प्रदर्शन

Spread the love

सफाई कर्मचारियों ने किया थाली बजाओ प्रदर्शन
करनाल 30 अप्रैल ( पी एस सग्गू)

 एचएसवीपी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में काम कर रहे सफाई कर्मचारियों ने वेतन न मिलने पर गुस्सा जाहिर करते हुए शहर में थाली बजाओ प्रदर्शन किया। पिछले 13 दिनों से कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों की अगुवाई जिला प्रधान गुरविंदर सिंह ने की व संचालन जिला सचिव सुल्तान सिंह ने किया। सर्व कर्मचारी संघ की राज्य कमेटी की सचिव शारदा ने कहा कि शर्म की बात है कर्मचारियों में सबसे निचले दर्जे का कर्मचारी जिनका वेतन आज की महंगाई को देखते हुए बहुत कम है, नाम मात्र है। उसे वेतन के लिए भी धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। पिछले तीन महीने से वेतन न मिलने से घर का सारा काम रुक गया है। राशन का समान, बच्चों का एडमिशन, दवाइयां मकान का किराया आदि समस्या का निदान न होने से बहुत दुर्दशा हो चुकी है। सर्कल प्रधान सेवाराम बड़सर ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों का हल न होते देख कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। इसके चलते शहर में तमाम सफाई कर्मचारियों द्वारा थाली प्रदर्शन करते हुए हुडा विभाग से सेक्टर 12 चौक तक प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर बलराज, अशोक भाटिया, धीरज रावत, रोशन गुप्ता, राजकुमार ढिलोड, सुभाष चंद्र, शीश पाल राणा, बलबीर सिंह, पवन राना प्रवेश कुमार राजकुमार, सुनीता, सीता, शेरो व रानी ने कर्मचारियों को संबोधित किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top