इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं आयुष
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के आयुष ने 99.91 परसेंटाइल व एआईआर 1511 हासिल की
करनाल 27 अप्रैल (पी एस सग्गू)
जेईई मेंस में 99.91 परसेंटाइल व एआईआर 1511 हासिल करने वाले आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के छात्र आयुष राणा इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। आयुष के पापा विजय कुमार बीएसएनल में डिविजनल इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। उनको देखते हुए आयुष ने इस फील्ड को चुना और अपने लक्ष्य को पाने लिए तैयारी शुरू कर दी। उनकी माता मनु ठाकुर ने उसका हौसला बढ़ाया। आयुष भविष्य में कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बनना चाहता है। अपने परीक्षा परिणाम से उत्साहित आयुष राणा का कहना है कि अपने लक्ष्य को लेकर बराबर तैयारी करते रहना चाहिए, निरंतर प्रयास करने से एक दिन सफलता जरूर मिलती है। अपने परीक्षा परिणाम को लेकर आयुष पहले से ही उत्साहित थे जब परीक्षा परिणाम आया तो तो परिजन खुशी से झूम उठे संस्थान की ओर से भी उन्हें बधाइयां मिलनी शुरू हो गई। अपनी सफलता का श्रेय आयुष माता-पिता और शिक्षकों को देते हैं। परिजनों ने उन्हें मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया और भविष्य की मंगलकामनाएं की। इसी क्रम में हिमांक सांवल ने 99.88, वैनी दुआ ने 99.70, पार्थ पाहवा ने 99.62 और आदिल खान ने 99.55 परसेंटाइल हासिल किए हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों को दिया। उनकी उपलब्धि में उनके परिवार, शिक्षक और आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के समर्थन का बड़ा हाथ है। उनके अलावा आकाश एजुकेशनल के 11 स्टूडेंट्स ने 99 व उससे अधिक परसेंटाइल प्राप्त किए। 36 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 95 व उससे अधिक 59 स्टूडेंट्स ने 90 व उससे अधिक परसेंटाइल अंक हासिल किए। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के रीजनल डायरेक्टर, परमेश्वर झा ने छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए जोर दिया और कहा हम कामना करते हैं कि वे अपने भविष्य के प्रयासों में निरंतर सफलता प्राप्त करें।