खालसा कॉलेज के सात दिवसीय एनएसएस कैंप का हुआ शुभारंभ
करनाल 16 फरवरी (पी एस सग्गू)
करनाल के गुरु नानक खालसा कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय दिन रात कैंप का शुभारंभ हुआ। कॉलेज के प्राचार्य डा. गुरिंदर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर स्वयंसेवकों को गांव काछवा के लिए रवाना किया। कॉलेज के प्राचार्य डा. गुरिंदर सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज सेवा और त्याग की भावना से आप जीवन के प्रत्येक लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप सामान्य विद्यार्थियों से अलग और सजग हो जो अपनी सेवा भावना से राष्ट्र निर्माण में योगदान देते हैं। प्राचार्य ने बताया कि स्वयंसेवक अगले 7 दिनों तक काछवा गांव स्थित विनायक कॉलेज में रहेंगे और गांव में स्वच्छता और सामाजिकता की मुहिम चलाते हुए ग्रामीणों को जागरूक करेंगे। इस दौरान गांव काछवा के सरपंच, पंच व अन्य ग्रामीणों का सहयोग लिया जाएगा। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अजय तथा प्रो. प्रदीप कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने गांव काछवा में जाकर ग्रामीणों से संवाद किया। अपने रात्रि ठहराव हेतु विनायक कॉलेज में बंदोबस्त किए। विनायक कॉलेज काछवा के निदेशक नरेश मान ने स्वयंसेवकों को हर संभव सहायता प्रदान की। स्वयंसेवकों ने विनायक कॉलेज स्थित मंदिर में प्रार्थना करके अपनी सात दिन की मुहिम की शुरुआत की। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सरदार कंवरजीत सिंह प्रिंस ने प्राचार्य स्टाफ और स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं प्रेषित की।