सेक्टर 9 व 32 में मिलेंगे 842 प्लॉट मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 1 लाख 80 हजार रुपये से कम आय वालों को होगा आबंटन- अभिषेक मीणा
22 फरवरी प्लॉट बुकिंग की अंतिम तिथि, आवेदनकर्ता लक्की ड्रा में भाग लेने के लिए ऑनलाईन जमा करवाएं 10 हजार रुपये की राशि-निगमायुक्त
करनाल 15 फरवरी ( पी एस सग्गू)
मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत जरूरतमंद/पात्र व्यक्तियों को सरकार द्वारा प्लॉट आबंटित किए जाएंगे। एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए जिन लोगों द्वारा आवेदन किया गया था, सरकार की ओर से उन्हें प्लॉट बुकिंग के लिए ऑनलाईन आवेदन मांगे गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 22 फरवरी 2024 है। शहर के सेक्टर- 9 व 32 में पात्र व्यक्तियों को प्लॉट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने गुरूवार को बताया कि सेक्टर 9 व 32 में 842 प्लॉट हैं, जिनके लिए आवेदन मांगे गए थे। इस योजना का लाभ लेने के लिए करनाल शहर के 10 हजार 394 व्यक्तियों ने फार्म भरा था। अभी तक इन प्लॉटों के आबंटन के लिए 1142 ने ऑनलाईन पोर्टल पर 10 हजार रुपये की राशि जमा करवाई है। पहले इसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 थी, जिसे अब बढ़ाकर 22 फरवरी 2024 कर दिया गया है। जो व्यक्ति इस अवधि तक ऑनलाईन 10 हजार रुपये की राशि जमा करवाएंगे, उनका नाम लक्की ड्रा में निकाला जाएगा। ड्रा की तारिख अभी तय नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि प्लॉट बुकिंग के लिए 10 हजार रुपये की राशि ऑनलाईन पोर्टल पर भरनी होगी।
14 जगहों पर चल रही योजना- उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा योजना को 14 जगहों पर लागू किया गया है। इनमें करनाल, रोहतक, चरखीदादरी, गोहाना, सिरसा, झज्जर, फतेहाबाद, जगाधरी, सफीदों, पिंजौर, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, पलवल व जुलाना शामिल हैं। नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने ऐसे सभी व्यक्ति जिन्होंने मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्लॉट लेने के लिए आवेदन किया है, को अपील करते कहा है कि सरकार द्वारा प्लॉट बुकिंग की अवधि बढ़ा दी गई है। अंतिम तिथि से पहले-पहले आवेदनकर्ता को दस हजार रुपये की राशि फीस के रूप में ऑनलाई जमा करवानी होगी।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने गुरूवार को बताया कि सेक्टर 9 व 32 में 842 प्लॉट हैं, जिनके लिए आवेदन मांगे गए थे। इस योजना का लाभ लेने के लिए करनाल शहर के 10 हजार 394 व्यक्तियों ने फार्म भरा था। अभी तक इन प्लॉटों के आबंटन के लिए 1142 ने ऑनलाईन पोर्टल पर 10 हजार रुपये की राशि जमा करवाई है। पहले इसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 थी, जिसे अब बढ़ाकर 22 फरवरी 2024 कर दिया गया है। जो व्यक्ति इस अवधि तक ऑनलाईन 10 हजार रुपये की राशि जमा करवाएंगे, उनका नाम लक्की ड्रा में निकाला जाएगा। ड्रा की तारिख अभी तय नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि प्लॉट बुकिंग के लिए 10 हजार रुपये की राशि ऑनलाईन पोर्टल पर भरनी होगी।
14 जगहों पर चल रही योजना- उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा योजना को 14 जगहों पर लागू किया गया है। इनमें करनाल, रोहतक, चरखीदादरी, गोहाना, सिरसा, झज्जर, फतेहाबाद, जगाधरी, सफीदों, पिंजौर, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, पलवल व जुलाना शामिल हैं। नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने ऐसे सभी व्यक्ति जिन्होंने मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्लॉट लेने के लिए आवेदन किया है, को अपील करते कहा है कि सरकार द्वारा प्लॉट बुकिंग की अवधि बढ़ा दी गई है। अंतिम तिथि से पहले-पहले आवेदनकर्ता को दस हजार रुपये की राशि फीस के रूप में ऑनलाई जमा करवानी होगी।