विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चरित्र की भावना को विकसित करना ही हमारा उद्देश्य – डॉ रामपाल सैनी
करनाल 08 अगस्त (पी एस सग्गू)
करनाल के डीएवी पीजी कॉलेज में हवन-पूजन और मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत रूप से प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने सभी स्टाफ सदस्यों के साथ हवन में आहुति डाल नए सत्र का शुभारंभ किया। उन्होंने कॉलेज की समृद्धि, उन्नति और विद्यार्थियों की खुशहाली एवं उज्जवल भविष्य के लिए प्रकृति से प्रार्थना की।
प्राचार्य ने कहा कि हमें अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों के प्रति दृढ़ संकल्प के साथ ईमानदार होना चाहिए। शिक्षक अपने ज्ञान, विवेक से विद्यार्थियों में मानवता, देशभक्ति, राष्ट्रीय चरित्र, भाईचारे, सद्भावना, और संस्कार निर्माण का कार्य करता है। जिससे नए समाज का सृजन होता है। इसलिए शिक्षण संस्थानों को अहम माना जाता है। जहां पर देश के बेहतरीन नागरिक बनने और बनाने की प्रक्रिया काम करती है। और एक अच्छा शिक्षक ही समाज का विकास कर सकता है।
हवन-पूजन के पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इ स मौके पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।