कोविड-19 प्रोटोकॉल की अवहेलना किए जाने पर गांव रांवर के ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल को किया सील,

Spread the love

कोविड-19 प्रोटोकॉल की अवहेलना किए जाने पर गांव रांवर के ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल को किया सील,
प्रशासन की दूसरे स्कूलों पर भी कड़ी नजर।
करनाल, 26 मार्च (पी एस सग्गू)
करनाल उपायुक्त निशांत कुमार यादव के निर्देशानुसार गांव रांवर के ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल में कोविड-19 प्रोटोकॉल की अवहेलना किए जाने पर करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा ने स्कूल को सील कर दिया है। इतना ही नहीं उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत तथा डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की धारा 51 से 60 के अंतर्गत दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। कोरोना के बढ़ते केसों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा स्कूलों की चैकिंग निरंतर जारी है, स्कूलों पर कड़ी नजर रहेगी, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन, भारत सरकार तथा हरियाणा सरकार द्वारा विश्व स्तर पर कोरोना वायरस महामारी के कारण आमजन के स्वास्थ्य पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव को देखते हुए पब्लिक हैल्थ एमरजेंसी घोषित की गई है। इस महामारी से बचाने के लिए तथा इस संबंध में सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए उपायुक्त निशांत कुमार यादव के निर्देशानुसार जिला उद्यान अधिकारी डा. मदन लाल को थाना मधुबन के अंतर्गत पडऩे वाले क्षेत्र के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट द्वारा उपायुक्त कार्यालय के नोटिस में लाया गया कि गत दिवस जब वह कोविड-19 के संबंध में निरीक्षण के लिए ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल रांवर में पहुंचे तो वहां पर न तो बच्चों ने और न ही अध्यापकों ने मास्क पहना हुआ था और कोविड-19 प्रोटोकॉल की अवहेलना की जा रही थी। ऐसा करके स्कूल के छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को खतरे में डाला जा रहा है। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त ने करनाल के एसडीएम को तुरंत प्रभाव से ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल को सील करने के निर्देश जारी किए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *