डीएवी पीजी कॉलेज के 12 एनसीसी कैडेट्स ने पास की सी सर्टिफिकेट की परीक्षा – डॉ रामपाल सैनी
करनाल 02 अगस्त (पी एस सग्गू)
डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के 12 एनसीसी कैडेट्स ने सी सर्टिफिकेट की परीक्षा को शानदार ग्रेड के साथ पास किया है। उन्होंने बताया सीनियर अंडर ऑफिसर गुरप्रीत संधू जिन्होंने गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में कर्तव्य पथ पर परेड में हिस्सा लेकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया था। उन्होंने इस परीक्षा में ए ग्रेड प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त अंडर ऑफिसर हेमंत,अंडर ऑफिसर आर्यन, अंडर ऑफिसर शिवांगी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सी सर्टिफिकेट की परीक्षा में ए ग्रेड प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है । प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने सभी एनसीसी कैडेट्स को मिठाई खिलाकर बधाई दी, तथा सभी को सर्टिफिकेट वितरित किए। उन्होंने कहा कि देश सेवा के लिए एनसीसी बेहतर सेवा के रूप में विद्यार्थियों में जज्बा पैदा करती है, जो विद्यार्थियों को राष्ट्रीयता की भावना एंव राष्ट्रीय चरित्र के मिशन पर काम करने के लिए प्रेरित करती है। सभी एनसीसी कैडेट्स ने अपनी उपलब्धि के लिए प्राचार्य का धन्यवाद किया जो हमेशा विद्यार्थियों को प्ररेणा देते हैं एवं उनके लिए सभी प्रकार की सुविधाओं की वयवस्था भी करते हैं। प्राचार्य ने एनसीसी ऑफिसर डॉ बलराम शर्मा, प्रो विपिन नेवट को भी बधाई दी।