प्रधानमंत्री नें 14वीं किस्त के रूप में 8.5 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 17 हजार करोड़ रुपये की राशि का किया हस्तांतरण, देश के करोड़ों किसानों को पहुंचेगा सीधा लाभ: विधायक हरविन्द्र कल्याण।

Spread the love
प्रधानमंत्री नें 14वीं किस्त के रूप में 8.5 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 17 हजार करोड़ रुपये की राशि का किया हस्तांतरण, देश के करोड़ों किसानों को पहुंचेगा सीधा लाभ: विधायक हरविन्द्र कल्याण।
करनाल 27 जुलाई ( पी एस सग्गू )
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के सीकर शहर से सीधा लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का हस्तांतरण किया और किसानों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने 14वीं किस्त के रूप में 8.5 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 17 हजार करोड़ रुपये की राशि का हस्तांतरण किया गया है, जिससे देश के करोड़ों किसानों को सीधा-सीधा लाभ होगा।
करनाल जिले के हल्का घरौंडा से विधायक हरविन्द्र कल्याण ने लाइव प्रसारण देखने के उपरांत उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया और बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त के रूप में 8.5 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 17 हजार करोड़ रुपये की राशि का हस्तांतरण किया गया है, जिससे देश के करोड़ों किसानों को सीधा-सीधा लाभ होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का हस्तांतरण योजना के मुख्य बिन्दू सूखे की निगरानी के लिए भू-स्थानिक पोर्टल का शुभारंभ, पीएम-किसान ए1 चैटबॉट का शुभारंभ, सल्फर कोटेड यूरिया का शुभारंभ, 4 मेडिकल कालेजों का उद्घाटन, ओएनडीसी पर 1600एफपीओ की ऑनबोर्डिंग का शुभारंभ,7 मैडीकल कालेजों का शिलान्यास सहित देश को 1 लाख 25 हजार प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रों को भी देश को समर्पित कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है।विधायक कल्याण ने कहा कि कृषि कार्यों से संबंधित जो नए प्रोडक्ट आज के हिसाब से होते हैं उनकी जानकारी किसानों को नहीं होती। सरकार का प्रयास है कि इन प्रोडक्टों की लागत में भी कमी आए। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों को जो करीब 17 हजार करोड़ रुपये की किस्त किसान सम्मान निधि के तहत जारी की गई है वह सीधे किसानों के खाते में जाती है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि के तहत अब तक करीब ढाई लाख करोड़ रुपये की राशि किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है। यह केन्द्र सरकार की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जो आज सीधे किसानों के खाते में पेमेंट की जा रही है।विधायक ने कहा कि आज यूरिया गोल्ड भी लाँच किया गया है। इसके बारे में प्रधानमंत्री ने बताया कि यह यूरिया कम मात्रा में ज्यादा कार्य करेगा और किसानों को ज्यादा मुनाफा होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा यूरिया की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं होने दी गई जबकि अन्य देशों में यूरिया की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार किसानों के हितों के लिए नई-नई योजनाएं लेकर आई हैं जिससे किसानों को लाभ पहुंचा है।
विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार ही एकमात्र सरकार है जो किसानों के साथ-साथ हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर विकासात्मक कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि देश व प्रदेश की सरकार ने हमेशा किसानहित को ध्यान में रखा है और किसान की लागत कम व आमदनी बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं।
विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि किसी भी नए प्रोडक्ट अथवा स्कीम जो किसानों से संबंधित है, उसकी जानकारी किसान नजदीक के किसान समृद्धि केन्द्र से प्राप्त कर सकेंगे। इससे किसानों को न केवल नई-नई योजनाओं के बारे में भी पता चलेगा बल्कि ज्ञान बढ़ने से वे अधिक से अधिक लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top