डीएससी, वंचित अनुसूचित जाति अधिकार सम्मेलन का आयोजन हुआ

Spread the love
डीएससी, वंचित अनुसूचित जाति अधिकार सम्मेलन का आयोजन हुआ

करनाल, 23 जुलाई (पी एस सग्गू)

 करनाल की नई अनाज मंडी में डीएससी, वंचित अनुसूचित जाति अधिकार सम्मेलन का आयोजन हुआ l जिसमें डीएससी समाज से संबंधित वाल्मीकि, धानक, खटीक, बाजीगर, ओड, डूम, जुलाहा, सिकलीगर, पासी, सांसी सहित आदि जातियों के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस सम्मेलन के माध्यम से डीएससी समाज के लोगों ने नौकरियों में आरक्षण बहाली की मांग को लेकर आवाज बुलंद की। समाज के लोगों ने कहा कि उनकी अनदेखी की जा रही है। उनकी मांग है कि उन्हें शिक्षा के अधार पर नौकरियों में आरक्षण दिया जाए। अधिकार सम्मेलन में सिरसा से करनाल पैदल चलकर आए पैदल यात्री कीमतीलाल, संजय कालवन, ऋषिपाल, रमेश सरपंच, सतकौर राणा, नरेश छात्र, विनोद राणा ने कहा की उनके पढ़े लिखे युवा आज नौकरी पाने के लिए धक्के खा रहे है, लेकिन सरकार का इस और कोई ध्यान नहीं है। सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मानसून सत्र तक उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह आंदोलन छेड़ने पर मजबूर होंगे। इस दौरान सम्मेलन में पहुंचे साथियों ने नई अनाज मंडी से अंबेडकर चौंक तक पैदल चलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस समेलन में करनाल से आदित्य सारसर,जगबीर उपलाना,राजपाल दाबर्थला,मास्टर बनारसी दास,पवन पन्वार,संजय पंवार के अलावा समस्त हरियाणा के डीएससी समाजके अन्य लोग शामिल थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top