हरियाणा बेरोज़गारी में नम्बर वन पर है- इन्दरजीत गोराया
करनाल: 21 जुलाई,(पी एस सग्गू)
बीजेपी की ग़लत नीतियों के कारण हरियाणा में बेरोज़गारी दर दुनिया में सबसे ज़्यादा है कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इन्दरजीत सिंह गोराया ने कहा बीजेपी के कार्यकाल में सबसे बड़ा धोखा नौजवानों के साथ हुआ है बेरोज़गार नौजवान लाखों करोड़ों रूपये दे कर विदेशों में जाने को मजबूर हैं परंतु सरकार की इस बात की कोई चिंता नहीं l किसी भी देश के समग्र विकास के लिए युवाओं की बहुआयामी प्रतिभा की हमेशा ज़रूरत होती है यही देश की सबसे बड़ी पूँजी होती है परंतु बड़े अफ़सोस की बात है कि हमारे देश का टैलेंट देश की बजाये विदेशों के काम आ रहा है।
इन्दरजीत गोराया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं की इस तकलीफ़ को समझती है तथा युवाओं के हक़ों की लड़ाई में कदम से कदम मिला कर चल रही है
अभी कल ही हज़ारों युवाओं के साथ मिलकर संयुक्त योग्यता परीक्षा (सी. ई. टी) पास छात्रों को नौकरियों से वंचित करने सरकारी नीति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन कर सरकार से नौजवान विरोधी फ़ैसले वापिस लेने की माँग की गई है।