रंगारंग माहौल में होगा राहगिरी का दोबारा आगाज, मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे शिरकत

Spread the love

रंगारंग माहौल में होगा राहगिरी का दोबारा आगाज, मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे शिरकत

2 जुलाई को सुबह 5.30 बजे करनाल के वाल्मीकि चौक (घंटाघर चौक) पर शुरू होगी राहगिरी
द ग्रेट खली और अनेक चर्चित चेहरें करेंगे शिरकत, डांस से लेकर खेलों की मस्ती देखने को मिलेगी राहगिरी में
करनाल 1 जुलाई ( पी एस सग्गू)
  करनाल में एक बार फिर राहगिरी का आगाज 2 जुलाई को होने जा रहा है। यह आगाज रंगारंग अंदाज में होगा, इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद शिरकत करेंगे। इस दौरान डांस की मस्ती से लेकर अलग-अलग स्पोर्टस एक्टिविटी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। राहगिरी में द ग्रेट खली भी पहुचेंगे और आम लोगों के साथ समय बिताएंगे। डीसी अनीश यादव ने करनालवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस राहगिरी में पहुंचने की अपील की है।राहगिरी को लेकर शनिवार को डीसी अनीश यादव और एसपी शशांक कुमार सावन ने वाल्मीकि चौक (घंटाघर चौक) का दौरा किया। इस दौरान अलग-अलग आयोजन के संबंध में उन्होंने अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मानना है कि काम के साथ-साथ लोग स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक हों। इसी को ध्यान में रखकर राहगिरी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अलग-अलग स्पोर्टस एक्टिविटी के माध्यम से लोगों को खेलों व स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना मुख्य मकसद हैं ताकि लोग स्वस्थ रहें।
ये होंगे इवेंट
जिला उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि योग, पुलिस बैंड, मटका दौड़, स्केटिंग, क्रिकेट, म्यूजिक और डांस स्टेज, रंगोली, हॉकी, बैडमिंटन, म्यूजिकल चेयर गेम, बॉक्सिंग, कबड्डी, गतका, साइकलिंग, वालीबॉल, फुटबॉल, खो-खो, जिमनास्टिक, एरोबिक्स, आर्ट एंड क्राफ्ट व अन्य स्पोर्टस की एक्टिविटी होगी।
पुलिस ने किए पुख्ता प्रबंध: एसपी शशांक कुमार सावन
एसपी शशांक कुमार सावन का कहना है कि पुलिस ने राहगिरी के लिए पुख्ता प्रबंध कर दिए हैं। आयोजन स्थल के चारो ओर पुलिस के जवानों की तैनाती होगी। इसके अलावा आयोजन स्थल पर भी व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस टीम मौजूद रहेगी
राहगिरी टीम के सदस्यों का कहना है कि अलग-अलग इवेंट के लिए अभी से युवाओं में क्रेज नजर आने लगा है। युवा बड़ी संख्या में उनकी टीम से संपर्क साध रहे हैं। बड़ी संख्या में युवाओं के कार्यक्रम स्थल पर जुटने की उम्मीद है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top