भीम आर्मी के मुखिया पर हमले की जांच सीबीआई से करवाई जाए : त्रिलोचन सिंह
करनाल 29 जून( पी एस सग्गू)
करनाल कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने देवबंद में भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने करनाल कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ताओं की ओर से राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखकर मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर दलित समाज के युवा और प्रमुख नेता है। एक साजिश के तहत उन पर हमला करवाया गया है। इस हमले से उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की पोल भी खुल गई है। कांग्रेस मांग करती है कि सीबीआई से मामले की जांच करवाकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।