मेयर रेणु बाला गुप्ता ने शहर की अलग-अलग कालोनियों में जाकर जल निकासी व्यवस्था का जायजा लिया

Spread the love

मेयर रेणु बाला गुप्ता ने शहर की अलग-अलग कालोनियों में जाकर जल निकासी व्यवस्था का जायजा लिया
करनाल 29 जून (पी एस सग्गू)
करनाल मेयर रेणु बाला गुप्ता ने गुरुवार को शहर की अलग-अलग कालोनियों में जाकर जल निकासी व्यवस्था का जायजा लिया। बरसात के दिनों में इन कालोनियों में रहने वाले लोगों को जल भराव की समस्या से जूझना पड़ता था। अब इन कालोनियों में नगर निगम की ओर पंप लगवा दिए गए हैं, जिससे पानी सडक़ों पर जमा नहीं होगा। बरसाती पानी की निकासी साथ-साथ होगी। मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कालोनीवासियों से मिलकर उनकी समस्याओं को भी सुना। लोगों ने बताया कि पानी निकासी की समस्या काफी हद तक हल हो गई है। लोगों ने मेयर के समक्ष सडक़ों और गलियों की मरम्मत की मांग उठाई। इस पर मेयर रेणु बाला ने साथ मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक़ों का मरम्मत कार्य जल्द शुरू करवाया जाए। जरूरत के हिसाब से नई सडक़ का निर्माण भी किया जाए। मेयर ने कहा कि करनाल के लोगों को बरसात के दिनों में जल भराव की समस्याओं से जूझना पड़ता था। लोगों के घरों और दुकानों पानी भर जाता था। इस गंभीर समस्या का हल करवाने के लिए मेयर काफी समय से प्रयासरत हैं और काफी हद तक जलभराव की समस्या का हल कर दिया गया है। मेयर ने बस स्टैंड से कमेटी चौक जाने वाली रोड, रेलवे रोड, हांसी रोड, हेरीटेज लांस के साथ वाली सडक़, ग्रीन बेल्ट शिव मंदिर, दयानंद कालोनी, मुगल कनाल, राम नगर व अंसल टाउन का दौरा किया। मेयर ने इंटर मिडिएट पंपिंग स्टेशन और ड्रेन नंबर वन का निरीक्षण भी किया। यहां ड्रेन को जाने वाले रास्ते को चौड़ा किया गया है। इस अवसर पर एसई श्याम सिंह, एक्सईएन सतीश शर्मा, एक्सईएन मोनिका शर्मा, एक्सईएन प्रियंका सैनी व एसडीओ सुरेंद्र भल्ला आदि मौजूद रहे।
इन कालोनियों मेें लगाए गए हैं पंप
माडल टाउन, दयानंद कालोनी, धौलगढ़, हांसी चौक, रामनगर, गौशाला रोड जनक पुरी, बसंत विहार, सूरज नगर, कंबोपुरा दहा, शिव मंदिर सेक्टर छह ग्रीन बेल्ट, सेक्टर 13 गीता मंदिर, अटल पार्क, आईपीएस हेरिटेज, उचाना, ब्रह्मनगर व श्याम नगर में पानी निकासी के लिए पंप लगाए गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top