गुरुदेव उपेंद्र मुनि जी महाराज का सेक्टर 14 स्थित जैन स्थानक में मांगलिक प्रवेश, अहिंसा व वर्तमान जीवन शैली पर देंगे प्रतिदिन प्रवचन
करनाल 28 जून ( पी एस सग्गू)
संघ गौरव उपप्रवर्तक परमसेवाभावी श्री प्रेमसुख जी महाराज के शिष्य रत्न शास्त्री गुरुदेव उपेंद्र मुनि जी महाराज का अपने शिष्यों सहित करनाल सेक्टर 14 स्थित जैन स्थानक में चातुर्मास में दो दिन पहले मांगलिक प्रवेश हो चुका है। वे यहां नवंबर यानी जून से नवंबर माह तक प्रवास करेंगे। इस दौरान गुरुदेव उपेंद्र मुनि जी महाराज भगवान महावीर की जीवनी के प्रसंगों के साथ साथ, अहिंसा की महिमा, वर्तमान जीवन शैली, प्रभाव और उससे बचने के उपायों पर भी श्रद्धालुओं की जिज्ञासाओं का निवारण करेंगे। श्री एसएस जैन संघ के उपप्रधान सुरेश जैन ने बताया कि गुरुदेव कोषाध्यक्ष रामनारायण जैन के निवास स्थान सेक्टर 8 स्थित मकान नंबर 411 में भी कुछ समय के लिए ठहरे हैं।
श्री एसएस जैन संघ व सकल जैन समाज के प्रधान प्रभात कुमार जैन, उपप्रधान प्रवीण जैन, महासचिव कृष्ण जैन, कोषाध्यक्ष रामनारायण जैन, पदाधिकारी सुरेश जैन, दिनेश जैन, सुरेंद्र जैन, सुभाष जैन, प्रेम जैन, ईश्वर चंद जैन, व सेवाभावी राकेश सिंह ने बताया कि गुरुदेव उपेंद्र मुनि जी महाराज सुबह 8 से 9.15 बजे और रात 8 से 9 सेक्टर 14 स्थित जैन स्थानक में प्रवचन करेंगे, इन पांच महीनों के प्रवास के दौरान वे श्रद्धालुओं की विनती भी स्वीकार करेंगे। अहिंसा का संदेश देने वाले गुरुदेव उपेंद्र मुनि जी महाराज श्रद्धालुओं को बताएंगे कि जीवन में व्रत, तप, परमार्थ, सत्यता, व्यवहार के क्या मायने हैं और हमें अपने जीवन में ऐसी कौन सी बात धारण करनी चाहिए जिससे जीवन संवर सके। गुरुदेव को अपने बीच पाकर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है।