विश्व पर्यावरण दिवस पर निफा की सभी शाखाओं ने प्लास्टिक के रीयूज़ और पौधा रोपण के कार्य किए
करनाल 5 जून ( पी एस सग्गू)
विश्व पर्यावरण दिवस पर आज निफा की सभी शाखाओं ने प्लास्टिक के रीयूज़ और पौधा रोपण के कार्य किए। निफा के राष्ट्रीय प्रधान अनिमेष देबरॉय के दिशा निर्देशन में इस बार विभिन्न शाखाओं को घर में इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक की बोतलों व अन्य वस्तुओं से गमले व अन्य सजावट के सामान बनाने की ऑनलाइन कार्यशाला लगाई गई जिसके बाद आज विभिन्न शाखाओं ने इसका व्यावहारिक प्रदर्शन भी किया। करनाल में आज निफा के केयर क्लास के बच्चों को प्लास्टिक की बोतलों से रंग बिरंगे व आकर्षक गमले बनाना सिखाया गया ओर बच्चों द्वारा बनाये गये गमलों को प्रदर्शित भी किया गया। निफा के संस्थापक अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने प्लास्टिक से बने गमलों का अवलोकन किया व इन्हें बनाने वाले बच्चों को शाबाशी दी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षन में प्लास्टिक का रीयूज़ बेहद कारगर कदम है और सभी को इस पर कार्य करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष की तरह इस बार भी यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम एंड एनर्जी साइंस के बहुत से विद्यार्थी निफा के साथ सामुदायिक सेवा की ट्रेनिंग ले रहे हैं। पश्चिम बंगाल निफा के युवा संयोजक शूपरदीप दास ने ऑनलाइन क्लास के माध्यम से विभिन्न शाखाओं को प्लास्टिक की बोतलों को फेंकने के स्थान पर उनके रीयूज़ की ट्रेनिंग दी। निफा सदस्य नवनीत सिंह ने भी पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में इसे महत्वपूर्ण बताया। सामाजिक सेवा के क्षेत्र में इंटर्नशिप कर रहे यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम एंड एनर्जी साइंस के विद्यार्थियों गर्वित गोयल, आशमा, शुभ मदान, अंश गुलाटी, राहुल जसवाल, सत्कीरत सिंह, विदिता व रिया गुप्ता ने आज केयर क्लास के बच्चों को प्लास्टिक के री यूज़ के बारे में बताया ताकि प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुक़सान को कम किया जा सके। इस अवसर पर निफा महिला विंग की ओर से अनीता पुंज, डॉ भारती भारद्वाज ने बच्चों को अपने आस पास के पर्यावरण को साफ़ सुथरा और हरा भरा रखने के फ़ायदे गिनाए। निफा के महासचिव हितेश गुप्ता ने बारिश के मौसम में ज़्यादा से ज़्यादा पौधे लगाने का संकल्प दोहराया जिसमें निफा के वालंटियर के साथ साथ सभी इंटर्न युवाओं का सहयोग भी लिया जाएगा।