जत्थेदार दादूवाल ने हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त से की मुलाकात
हरियाणा 31 मई( पी एस सग्गू)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान सदस्य जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने आज पंचकूला में हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त जस्टिस एचएस भल्ला से मुलाकात की इस मौके पर रजिस्ट्रार जस्टिस भूपिंदर सिंह वह जत्थेदार दादूवाल के सहायक भाई जगमीत सिंह बराड़ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहां की जत्थेदार दादूवाल ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के लिए हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव आयोग द्वारा 40 वार्डों के सीमांकन का स्वागत किया और कहा कि अगर संगत के सुझावों के अनुसार कोई बदलाव की मांग की जाती है तो उसे पूरा किया जाए. जत्थेदार दादूवाल ने कहा कि हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार हरियाणा कमेटी के चुनाव समय पर कराने का प्रयास कर रही है उनकी हार्दिक इच्छा है कि हरियाणा की सिख संगत मतदान के माध्यम से अपना प्रतिनिधि चुनकर प्रबंधन के लिए भेजे दादूवाल ने कहा की 20 सितंबर 2022 को माननीय सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को कानूनी मान्यता दी इसके बाद हरियाणा सरकार ने 38 सदस्यों की नई एडहॉक कमेटी बनाई और 21 दिसंबर 2022 को 11 सदस्यीय कमेटी की घोषणा कर महंत करमजीत सिंह को अध्यक्ष बनाया गया
जिस को लेकर सिख संगत में बहुत रोष है क्योंकि प्रबंधक के रूप में महंत धार्मिक और से विफल रहे हैं महंत के कार्यकाल के पिछले 6 महीनों में कई मुद्दे उठे हैं पिछले कई दिनों से हरियाणा कमेटी की 11 सदस्यीय कार्यकारिणी का विवाद भी मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है इन सब कारणों से कमेटी की साख को ठेस पहुंची है और हरियाणा कमेटी के सदस्यों सहित सिख संगत भी मायूस है संगतों की आंतरिक इच्छा है कि इस महंथी व्यवस्था को बदला जाए जत्थेदार दादूवाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया कि उनकी तरफ से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंध को सिख संगत के हाथ सौंपने के लिए बहुत अच्छा फैसला क्या है जत्थेदार दादूवाल ने कहा कि जस्टिस भल्ला ने भरोसा दिया है कि वार्ड बंदी वह वोट बनाने का काम बहुत जल्दी शुरू किया जाएगा