लाइफबॉय ने प्‍लास्टिक का कचरा इकट्ठा करने और कम सेवा-प्राप्‍त स्‍कूलों में हैण्‍डवाश स्‍टेशंस बनाने के लिये मेटावर्स में ‘गिफ्ट ऑफ द गंगा’ लॉन्‍च किया

Spread the love
लाइफबॉय ने प्‍लास्टिक का कचरा इकट्ठा करने और कम सेवा-प्राप्‍त स्‍कूलों में हैण्‍डवाश स्‍टेशंस बनाने के लिये मेटावर्स में ‘गिफ्ट ऑफ द गंगा’ लॉन्‍च किया
करनाल 10 मई ( पी एस सग्गू)
यूनिसेफ की एक हाल में आई रिपोर्ट 1 के अनुसार, दुनिया में लगभग 818 मिलियन (81.8 करोड़) बच्‍चों को उनके स्‍कूलों में हाथ धोने की मूलभू‍त सुविधाएं नहीं मिलती है और इसलिए उन्‍हें कोविड-19 तथा दूसरे संचारी रोग होने का जोखिम बढ़ जाता है। खासकर बच्‍चों के बीच, हाथ धोने सम्‍बंधी व्‍यवहार को सुधारने के अपने वैश्विक मिशन में  आगे बढ़ते हुए, हिन्‍दुस्‍तान यूनिलीवर लिमिटेड के नंबर वन हाइजीन सोप ब्राण्‍ड लाइफबॉय ने मेटावर्स में सबसे बड़ा वर्चुअल हाइजीन ड्राइव गिफ्ट ऑफ द गंगा शुरू किया है। इस अनूठे माइनक्राफ्ट बिल्‍ड का लक्ष्‍य कीटाणुओं के प्रजनन वाले प्रदूषण को कीटाणुओं से सुरक्षा में बदलना है, मतलब बुरे प्रदूषण को कीटाणुओं से अच्‍छी सुरक्षा में बदलना। ‘गिफ्ट ऑफ द गंगा’ में गेमर्स मेटावर्स में रिक्रियेट की गई पवित्र नदी से प्‍लास्टिक का प्रदूषण हटाने के लिये आमंत्रित हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top