गुरु नानक खालसा कॉलेज के एन. सी. सी. विद्यार्थियो ने यूथ लीडरशिप कैम्प में  छह मैडल जीते 

Spread the love
गुरु नानक खालसा कॉलेज के एन. सी. सी. विद्यार्थियो ने यूथ लीडरशिप कैम्प में  छह मैडल जीते

करनाल, 10 मई(पी एस सग्गू)

 गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल के एन. सी. सी. के विद्यार्थियों ने मलोठ, पंजाब में आयोजित यूथ लीडरशिप कैम्प में अम्बाला गु्रप की तरफ से भाग लेते हुए कुल छह मैडल जीत कर कालेज का नाम रोशन किया है। इस बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए कॉलेज के एन. सी. सी. अधिकारी लेफ्टिनैंट डॉ. देवी भूषण ने बताया कि हमारी कैडेट सिमरन को सबसे अनुशासित कैडेट के रूप में गोल्ड मैडल से पुरस्कृत किया गया। वहीं तृप्ति ने आन द स्पाट भाषण प्रतियोगिता में सिलवर मैडल जीता, अर्शदीप ने वाद-विवाद मे कांस्य पदक जीता। डा. देवी भूषण ने बताया कि तृप्ति और अर्शदीप ने कैम्प के दौरान एंकरिंग के लिए मैडल जीता तथा तृप्ति ने ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत गु्रप सीनियर के रूप में मैडल प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इस कैम्प मे पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश से कुल 234 कैड्ट्स ने भाग लिया। कालेज पहुंचने पर कॉलेज प्रबन्धन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस और प्राचार्य डॉ. गुरिन्द्र सिंह ने सभी विजेता छात्राओं को मिठाई खिला कर उनका स्वागत किया और कालेज की तरफ से हर प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया। प्राचार्य डा. गुरिन्द्र सिंह ने बताया कि कॉलेज शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियों मे भी निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। प्राचार्य डा. गुरिन्द्र सिंह ने कहा कि कॉलेज अपने विद्यार्थियों को हर प्रकार की सुविधा के साथ-साथ उनका मार्गदर्शन भी करता है। उन्होंने कहा कि कालेज का काबिल स्टॉफ हमेशा विद्यार्थियों के लिए तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि हमें सबसे ज्यादा खुशी तब होती है जब कोई भी विद्यार्थी जीवन में अपने मुकाम को हासिल करता है। इस अवसर पर कालेज प्रबन्धन समिति के वरिष्ठ सदस्य स. दलजीत सिंह शामगढ़, स. भगवंत सिंह, स. जोगेन्द्र पाल सिंह, राजबीर चौहान, सुरिन्द्र भट्टी एवं कॉलेज प्रबंधन समिति के उपप्रधान स. सुरिन्द्रपाल सिंह पसरीचा भी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन : एन सी सी के कैडेट्स को बधाई देते प्रधान सरदार कंवर जीत सिंह प्रिंस व प्राचार्य डॉ गुरिन्द्र सिंह

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top