अदम्य, साहस, शोर्य और वीरता के प्रतीक थे, महाराणा प्रताप – डॉ रामपाल सैनी
करनाल 09 मई ( पी एस सग्गू)
डीएवी पीजी कॉलेज के एनएसएस प्रकोष्ठ की ओर से महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी तथा कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल के प्राचार्य डॉ गुरिंदर सिंह मौजूद रहे। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करते हुए डॉ रामपाल सैनी ने कहा कि महाराणा प्रताप अदम्य साहस,शौर्य,वीरता के प्रतिक थे, धर्म,संस्कृति, तथा युद्ध कौशल से देश की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर कर मां भारती को गौरवान्वित करने वाले महान योद्धा महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर हम उन्हें शत-शत नमन करते हैं । मातृभूमि के लिए उनका त्याग और समर्पण भारतवासियों को सदैव स्मरणीय रहेगा।
डॉ गुरिंदर सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप की वीरता और साहस देशवासियों को गौरवान्वित करता है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया, ऐसे महान योद्धा, पराक्रमी महापुरुष के बलिदान को देश पीढ़ियों तक याद रखेगा। इस मौके पर एनएसएस प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ बलराम शर्मा, डॉ ऋतु कालिया, डॉ लवनीश बुद्धिराजा, सहित छात्र प्रदीप राणा, मनिष, केशव, पुलकित, अभी राणा, तुषार, भगत राणा मौजूद थे।