- पर्यटन प्रबन्धन विभाग की दो छात्राओं की प्लेसमेंट होने पर उनका स्वागत किया गया
करनाल 9 मई(पी एस सग्गू)
गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल की पर्यटन प्रबन्धन विभाग की दो छात्राओं की प्लेसमेंट होने पर उनका स्वागत किया गया। इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डा. गुरिन्द्र सिंह ने बताया कि बीटीएम फाइनल ईयर की छात्रा नेहा भारती का ट्रैवल जियो गु्रप में अच्छे पैकेज पर चयन हुआ हैं, वहीं नेहा पांचाल का आई – क्यू इमीग्रेशन में चयन हुआ है। प्राचार्य डा0 गुरिन्द्र सिंह ने बताया कि कॉलेज में जिला सृजन रोजगार केन्द्र की स्थापना की गई है और कॉलेज का प्रयास रहता है कि विद्यार्थियो को स्नातक या स्नातकोत्तर करने से पहले ही रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके, ताकि विद्यार्थी अपना भविष्य संवार सके। कॉलेज प्रबन्धन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस ने दोनों छात्राओं को मिठाई खिला कर अभिनन्दन किया और उन्हें कॉलेज से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का अश्वासन दिया। विद्यार्थियों नेहा भारती और नेहा पांचाल ने अपनी उपलब्धि का श्रेय पर्यटन प्रबन्धन विभाग की अध्यक्षा डॉ. सोनिया वधावन, प्रो. अनिल कुमार सिंह तथा प्रो. श्रूति गर्ग को दिया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबन्धन समिति के उपप्रधान स. सुरिन्द्रपाल सिंह पसरीचा, स. दलजीत सिंह शामगढ़, चौ. राजबीर चौहान, स. भगवंत सिंह भाम्भा, स. जोगिन्दर पाल सिंह, तथा सुरिन्द्र भट्टी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन : छात्राओं को मिठाई खिलाते प्राचार्य डॉ गुरिंदर सिंह एवम प्रधान सरदार कंवरजीत सिंह प्रिंस