नहीं थम रही हरियाणा कमेटी के नशेड़ी अध्यक्ष व नशे में धुत सचिव की दादागिरी – जत्थेदार दादूवाल
हरियाणा 26 अप्रैल
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जिसे हरियाणा की सिख संगत द्वारा बड़ी जद्दोजहद से अस्तित्व में लाया था, लेकिन आज वर्तमान नशेड़ी अध्यक्ष महंत करमजीत सिंह और शराबी महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा की दादागिरी थमने का नाम नहीं ले रही हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदों पर पैराशूट से उतरे महंत करमजीत सिंह और गुरविंदर सिंह धमीजा पूरी दादागिरी पर उतरे हैं जिनका हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अस्तित्व में लाने का कुछ भी योगदान नहीं है उक्त विचार पेश करते हुए प्रसिद्ध सिख उपदेशक जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल और उनके निजी सहायक भाई जगमीत सिंह बराड़ ने मीडिया को एक लिखित प्रेस नोट भी जारी किया जत्थेदार दादूवाल ने कहा कि वर्तमान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को हरियाणा सरकार ने हरियाणा नामित किया है ना कि महासचिव धमीजा या प्रधान महंत ने, जो माननीय सदस्यों का अपमान कर रहे हैं जत्थेदार दादूवाल ने कहा कि कुछ कमेटी सदस्यों द्वारा इनकी डोप टेस्ट की मांग कर क्या गुनाह किया गया है? नशेड़ी अध्यक्ष और शराबी सचिव द्वारा गुरुद्वारा मंजी साहिब अंबाला के नींव पत्थर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपिंदर सिंह असंध का नाम गायब करवा दिया गया और उनके चापलूस कनिष्ठ उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह तिलोकेवाला का नाम छपवा दिया गया जोकि विरोध पश्चात बदलकर ठीक करवाया गया
कैथल के चार सदस्यों में से एक मेंबर गुरमीत सिंह सीवन द्वारा डोपिंग टेस्ट का समर्थन करने पर उनका नाम कैथल गुरमत कार्यक्रम के पोस्टर से गायब कर दिया गया करनाल से आ रहे खालसा मार्च के स्वागत पोस्टरों में हरियाणा कमेटी के 31 सदस्यों की फोटो छपवाई गई और डोप टेस्ट कराने की मांग करने वाले 7 सदस्यों के नाम व फोटो काट दिए गए अभी भी हरियाणा कमेटी द्वारा गठित सब-कमेटियों में से नशेड़ी महंत व शराबी महासचिव धमीजा ने दादागिरी करते हुए डोप टेस्ट की मांग का समर्थन करने और प्रबंध में अनियमितताओं का विरोध करने वाले सदस्य रमनीक सिंह मान, दीदार सिंह नलवी, विनर सिंह साहा, गुरमीत सिंह सीवन, सुजिंदर सिंह तूर को सब-कमेटियों की जिम्मेदारियों से ही हटा दिया है जो कि उनके द्वारा की जा रही दादागिरी का एक स्पष्ट प्रमाण है जत्थेदार दादूवाल जी ने कहा कि महंत ने धर्म प्रचार का प्रमुख खुद के चापलूस एक ऐसे व्यक्ति को नियुक्त किया है जिसे श्री गुरु ग्रंथ साहिब का ज्ञान तक नहीं है। यदि उन्हें किसी चैनल से लाइव बिठा कर गुरु ग्रंथ साहिब जी के बारे में 5 प्रश्न पूछें तो वह एक भी जवाब नहीं दे सकता हरियाणा कमेटी के धर्म प्रचार की अब भगवान ही रक्षा करेंगे और हरियाणा कमेटी का कानूनी प्रमुख,उस सजायाफ्ता व्यक्ति को नियुक्त किया है जिसे 420/138 के तहत अदालत द्वारा कैद और जुर्माना किया गया हो हिसार की सिख संगत ने अदालत के आदेशों के सभी रिकॉर्ड हमें सौंपे हैं गुरुद्वारा अधिनियम 2014 के अनुसार अदालत द्वारा सजायाफ्ता ऐसा कोई शख्स हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का सदस्य नियुक्त नहीं किया जा सकता जत्थेदार दादूवाल ने कहा कि सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन हरियाणा की सिख संगतों ने बड़ी आशाओं और उम्मीदों से करवाया था,लेकिन मौजूदा नशाखोर प्रबंधकों की अनियमितता और दादागिरी से सिख संगतों में भारी निराशा है अगर इस तरह के अनाचार और दादागिरी को दूर नहीं किया गया तो हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का क्या हाल होगा? इसका जवाब तो आने वाला समय ही देगा अंत में जत्थेदार दादूवाल जी ने कहा कि अगर वें सच हैं तो फिर डोप टेस्ट से डर क्यों रहे हैं?