जेईई मेन्स में करनाल के 5 छात्रों ने 99 प्रतिशत से अधिक स्कोर किया
करनाल 19मार्च (पी एस सग्गू)
करनाल के 5 मेधावी छात्रों ने जेईई मेन्स 2021 फरवरी सत्र की परीक्षा में 99 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके संस्थान और शहर को गौरवान्वित किया है, इनमें अनमोल ने 99.74 प्रतिशत, प्रदीप चहल ने 99.49 प्रतिशत, आध्या शुक्ला ने 99.44 प्रतिशत, अंजलि ने 99.31 प्रतिशत और लक्ष्य ने 99.11 प्रतिशत । ये सभी अकाश इंस्टीट्यूट के छात्र हैं।
इसके परिणाम नेशनल टेस्टिंग द्वारा 8 फरवरी घोषित किए गए। इस साल होने वाली इंजीनियरिंग के लिए चार संयुक्त प्रवेश परीक्षा में से यह पहली थी ।
इस शानदार उपलब्धि पर छात्रों को बधाई देते हुए, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के प्रबंध निदेशक, आकाश चौधरी ने कहा, “यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारे छात्रों प्रवर और रंजीम ने जेईई मेन्स 2021 प्रवेश परीक्षा के पहले सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसका श्रेय हमारे छात्रों की मेहनत, उनके माता-पिता के सहयोग और प्रशिक्षकों को जाता है जिन्होंने उनकी पूरी जर्नी में छात्रों का मार्गदर्शन किया है।