शिक्षा अधिकारियों एवं खंड संसाधन संयोजकों की बैठक का आयोजन
करनाल 27 फरवरी(पी एस सग्गू)
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, करनाल में संयुक्त निदेशक नमिता कौशिक की अध्यक्षता में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों एवं खंड संसाधन संयोजकों की बैठक का आयोजन किया गया l जिसमें बोर्ड संबंधी 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणामों को सुधारने के लिए किए गए प्रयासों का जायजा लिया गया l सभी खंडों के शिक्षा अधिकारियों ने परीक्षा परिणामों को सुधारने के लिए किए गए प्रयासों की विस्तृत चर्चा की l बैठक में सभी खंडों के परीक्षा परिणाम पर प्रस्तुत किए गए और कमजोर परीक्षा परिणाम देने वाले खंडों व स्कूलों पर फोकस करके काम करने की जरुरत पर बल दिया गया । कक्षा 1 से 3 के लिए चल रहे कार्यक्रम एफएलएन पर बात करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी ने कार्यक्रम के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सभी खंडों के शिक्षा अधिकारियों को पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा परीक्षा परिणाम बेहतर होने से समाज में शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों ,कर्मचारियों का मान सम्मान बढेगा ।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बलजीत पुनिया ,जिला परियोजना संयोजक महावीर सिंह,डिप्टी डीईओ वंदना परुथी,जिला एफएलएन कोआरडीनेटर विपिन शर्मा, बीईओ नीलोखेडी़ हरदीप कौर,बीईओ करनाल संजीव कुमार ,बीआरसी निसिंग ज्योत्सना ,बीईओ असंध बलजीत,बीईओ घरौंडा रविन्द्र राणा,बीआरसी इन्द्री उर्वशी विज ने भी मीटिंग में अपने विचार सांझा किए और एफएलएन कार्यक्रम तथा परीक्षा परिणामों को सुधारने के लिए हर सम्भव प्रयास करने की बात कही ।