प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मानव से देवता बनाने का केंद्र
- ,ब्रह्मकुमारीज खुशनुमा जिंदगी बनाने का केंद् -बी के डॉक्टर उषा दीदी
करनाल 26 फरवरी ( पी एस सग्गू)
करनाल के सेक्टर 12 में आयोजित प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से विश्व विख्यात ख्याति प्राप्त राजयोगिनी बी के डॉक्टर उषा दीदी ने अपने प्रवचनों से करण की नगरी करनाल को मंत्रमुग्ध कर दिया उन्होंने कहा ब्रह्मकुमारीज मे मानव से देवता बनाने का संस्कार दिया जाता है इंसान आत्मिक व शांति जीवन जीने के लिए यदि निरंतर राजयोग करें वह कभी भी चिंता ग्रस्त, तनावग्रस्त, तमाम परेशानियों से मुक्त अपनी जिंदगी जी सकता है आज हम जिंदगी की भाग दौड़ में टेंशन ग्रस्त हो चुके हैं उनसे बचने के लिए हमें निरंतर राजयोग करना होगा इस मौके पर उन्होंने इंसान का बड़ा दुश्मन मोबाइल को भी बताया हमने सप्ताह में 1 दिन मोबाइल उपवास करना चाहिए और एक दिन पूरे परिवार सहित बैठ कर के चर्चा करनी चाहिए आज हमारी सोच निरंतर यह काम करती है सिर्फ पैसे के पीछे ही दौड़ रहे हैं मानव मानव ही एक दूसरे को नीचे दिखाने के लिए ,एक दूसरों को गिराने के लिए अपने घमंड में चूर चूर हो रहा है हमें हमेशा अपने से दूसरों की इज्जत करनी चाहिए कभी अइंकार वस किसी को नीचा नहीं दिखाना चाहिए सबके साथ मित्रता का भाव रखना चाहिए प्रकृति की हर वस्तु हमें कुछ ना कुछ दे रही है लेकिन इंसान की फितरत लेने की है जब इंसान हमेशा देने की सोचेगा वही इंसान से देवता बनेगा। पढ़ाई से हमें पद मिल सकता है सेवा से पद नहीं मिलेगा ।हमे पुरुषार्थ और सेवा अंत तक करनी है और सेवा के पुण्य के खाते से हमें प्रारबद प्राप्त होगा और प्रारब्ध के खाते से द्वापर में हम राजा के घर पैदा होंगे ।इस मौके पर ब्रह्मकुमारीज सेंटर सेक्टर 9 करनाल के इंचार्ज बीके निर्मल दीदी, उर्मिल दीदी ने व अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखें इस मौके पर बीके निर्मल दीदी ने कहा कि हमने हमेशा अपने से दूसरों में सेवा भाव का अवसर दिखना चाहिए ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजय भाटिया मुख्यमंत्री के ओएसडी संजय बठला समाज सेवी संस्था जन चेतना मंच के प्रधान एसपी चौहान, करनाल की मेयर रेनू बाला , श्रद्धानंद अनाथ आश्रम के प्रधान ठाकुर वीरेंद्र कुमार, तरावडी राइस मिल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष भाई राकेश कुमार, नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोदर, अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बंसीलाल पांचाल ब्राह्मण ,दल सिह राणा ,व सैकड़ों भाई बहनों ने सत्संग का आनंद लिया। दिनांक 25 फरवरी को सेक्टर 7 के ब्रह्माकुमारीज सेंटर की ओर से शाम को 4:30 बजे दिव्या योग मंदिर के सामने सेक्टर 7 के पार्क में डॉक्टर बी के उषा दीदी जी सत्संग करेंगे । आप सब सह परिवार सादर आमंत्रित हैं