एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉक्टर देवी भूषण ने एसडी आर्मी मे ऑल इंडिया ऑल आवर बेस्ट ऑफिसर का का खिताब जीत

Spread the love
एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉक्टर देवी भूषण ने एसडी आर्मी मे ऑल इंडिया ऑल आवर बेस्ट ऑफिसर का का खिताब जीत
करनाल 26 फरवरी ( पी एस सग्गू)
करनाल के गुरु नानक खालसा कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉक्टर देवी भूषण ने एनसीसी आफिसर ट्रेनिंग अकादमी,कामठी महाराष्ट्र में  6 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक संपन्न हुए रिफ्रेशर/एस डी /पार्ट 1/140 तथा पार्ट 2/134 कोर्स मैं पूरे भारत के लगभग 485 एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर मे से एसडी आर्मी मे ऑल इंडिया ऑल आवर बेस्ट ऑफिसर का का खिताब जीत न केवल गुरु नानक खालसा कॉलेज एवं 7हरियाणा एनसीसी बटालियन,करनाल का अपितु पूरे पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ डायरेक्टरेट का नाम रोशन किया। उनको यह फर्स्ट इन मेरिट सर्टिफिकेट ,मेजर जनरल के जे एस राठौर, कमान्डेंट,एनसीसी ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी द्वारा प्रदान किया गया।
लेफ़्टिनेंट देवी भूषण ने बताया की कोर्स के दौरान बहुत सारे कंपटीशन हुए जिनमे, ड्रिल, मैप रीडिंड, रिटर्न, वेपन ट्रैनिंग एंड फायरिंग,फील्ड क्राफ्ट एंड बैटल क्राफ्ट एंड फिजिकल ट्रैनिंग  इनमें सभी के मार्कस थे इन सभी टेस्ट मे उनका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा तथा ओवरऑल मे भी वो टॉपर रहे l
 उन्होंने इसका श्रेय अपने कॉलेज की मैनेजमेंट के प्रधान सरदार कंवरजीत सिंह,प्रिंस,प्रिंसिपल डा o गुरिंद सिंह,7 हरियाणा एनसीसी बटालियन के कमाडिंग ऑफिसर, कर्नल नरेश आर्य, एडम ऑफिसर तथा कर्नल निक्सन हरनोल को दिया l कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सरदार कंवरजीत सिंह  ने कहा कि लेफ्टिनेंट डॉक्टर देवी भूषण के नेतृत्व में कॉलेज की एनसीसी यूनिट ने बेहतरीन कार्य किया है हाल ही में कॉलेज का ही एक कैडेट्स रोहित ,नई दिल्ली मे कर्तव्य पथ पर आयोजित रिपब्लिक डे कैंप में भाग लिया है l  कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर गुरिंद सिंह जो खुद एनसीसी ऑफिसर रह चुके है उन्होंने लेफ्टिनेंट डा o देवी भूषण को बधाई देते हुए कहा की कॉलेज की एनसीसी निरंतर नए आयाम स्थापित कर रही है l कॉलेज के एक कैडेट सचिन ने पिछले वर्ष नईं दिल्ली में आयोजित  ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस डे  कैंप में भाग लिया था ,वही एस यू ओ इमरान आरडीसी में परेड कमांडर रह चुका हैं कर्नल नरेश आर्या,कमांडिंग आफिसर,7हरियाणा बटालियन ने कहा की  लेफ्टिनेंट डॉक्टर देवी भूषण की उपलब्धि  पूरी बटालियन के लिए गर्व की बात है उन्होने कहा की उनके अनुभवों का लाभ भविष्य में  कैडेट्स को मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top