नशे के खिलाफ लड़ने के लिए युवाओं को जागरूक होना होगा – न्यायाधीश जसबीर कौर 

Spread the love
नशे के खिलाफ लड़ने के लिए युवाओं को जागरूक होना होगा – न्यायाधीश जसबीर कौर
न्यायाधीश ने विद्यार्थियों को नशे से बचने व समाज को जागरूक करने की शपथ दिलाई।
करनाल 20 फरवरी ( पी एस सग्गू)
डीएवी पीजी कॉलेज में विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में न्यायाधीश जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण जसबीर कौर ने विद्यार्थियों को नशे से बचने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए किसी घातक बिमारी से कम नहीं है, जो युवाओं को अपनी चपेट में ले रहा है, नशे के कारण लाखों परिवार बर्बाद हो चुके हैं। और करोड़ों युवाओं ने अपने अमूल्य जीवन को खोया हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को नशे के प्रति समाज में जागरूकता पैदा करनी होगी और इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाना होगा। तभी हम इस लड़ाई को लड़ सकेंगे, न्यायाधीश जसबीर कौर ने विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ समाज को जागरूक करने और जीवन में नशा नहीं करने की शपथ दिलाई।प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने कहा कि नशे ने युवाओं को बर्बादी की तरफ़ ले जाने का काम किया है। जो एक भयंकर रूप धारण कर चुका है। जिसने लाखों – करोड़ों लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ युद्ध स्तर पर जागरूकता अभियान चलाना होगा, तभी हम इस पर काबू पा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही हम युवाओं को इसके खिलाफ खड़ा कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में नशा नहीं करने व अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलोड़ ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे, विभिन्न कार्यक्रमों एवं बचाव के लिए उठाए गए कदमों की विस्तार से जानकारी दी।प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने कार्यक्रम के अंत में मुख्य न्यायाधीश जसबीर कौर, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलोड़ को सम्मानित किया।
इस मौके पर डॉ संजय शर्मा, कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ बलराम शर्मा, डॉ पूनम वर्मा, डॉ लवनीश बुद्धिराजा, डॉ रेखा चौधरी , प्रो अमरेश, प्रो मनिषा, प्रो रजनी सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top