केवीए डीएवी महिला महाविद्यालय
करनाल 3 फरवरी( पी एस सग्गू)
करनाल के केवीए डीएवी महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय शिविर की शुरूआत शुक्रवार को हवन यज्ञ से हुई। दिव्य योग मंदिर से पहुंची डा. दमयंती ने स्वयंसेविकाओं को योगाभ्यास करवाया। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारियों व सलाहकार समिति सदस्यों ने कालेज प्राचार्या मीनू शर्मा का अभिनंदन किया। इस मौके पर प्राचार्या मीनू शर्मा ने कहा कि सेवा सर्वधर्म है। सेवा के द्वारा जहां स्वयंसेवक स्वयं के व्यक्तित्व का विकास करते हैं, वहीं समाज के प्रति भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिविर के प्रथम सत्र में रेड क्रॉस समिति, करनाल द्वारा स्वयंसेविकाओं को प्राथमिक उपचार व होम नर्सिंग का प्रशिक्षण दिया गया। दीपा अरोड़ा ने यातायात के नियमों से अवगत करवाया। अलका जैन ने आर्ट एंड क्रॉफ्ट कार्यशाला लगाई, जिसमें स्वयंसेविकाओं ने प्रशिक्षण लिया। दूसरे सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा स्वयंसेविकाओं को दिशा निर्देश दिए गए। आत्मनिर्भर भारत विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर सलाहकार समिति की सदस्य सुनीत भंडारी, डा. संगीता गौरांग, कार्यक्रम अधिकारी डा. अनुराधा नागिया, डा. दीप्ति शर्मा, प्रशांतिका, तरजीत, रीतू रानी, डा. डिम्पल व जैसमीन मौजूद रहीं।